भिंड। बैसली डेम में मालनपुर की फैक्ट्रियों के केमिकल से पानी गंदा हो रहा है. जिससे गोहद नगर में पीने के पानी की सप्लाई होने से लोगों को पेट संबंधित रोग की शिकायतें आ रही हैं. जिसे देखते हुए पीने के पानी की सप्लाई करने के लिए प्रयोग किये जा रहे हैं. सिंचाई विभाग द्वारा बने बैसली डेम में इन दिनों मालनपुर की फैक्ट्रियों का केमिकल युक्त गंदा पानी आ रहा है.
वहीं डैम में केमिकल से मछलियों के मरने के कारण बदबू युक्त गंदा पानी मिलता है. 2 महीने पहले डैम में लाखों मछलियों के मरने के बाद गंदे पानी को निकालकर डैम को नहर के पानी से भरवाया गया था. लेकिन दोबारा पानी गंदा होने लगा है, जबकि फैक्ट्री संचालकों को प्रशासन ने समझाइश भी दी थी. लेकिन फिर भी सुधार नहीं हुआ. नागरिक भी पानी की शिकायत कर चुके हैं लेकिन प्रशासनिक अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं.