भिंड। कोरोना वायरस से पूरे देश में लॉकडाउन है, फिर चाहे नेता हो या अभिनेता, सब अपने घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. वहीं टीवी के मशहूर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'बावरी' का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मोनिका भदौरिया भी अपने घर गोहद में रहकर लॉकडाउन को सकारात्मक तरीके से एंजॉय और सदुपयोग कर रही हैं.
ईटीवी भारत से मोनिका ने बताया कि उनके दिन की शुरुआत योगा से होती है. एक्सरसाइज उन्हें बेहद पसंद है, खासकर जिम्नास्टिक्स. वे गार्डनिंग का भी शौक रखती हैं. इन दिनों वे परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं और उनकी सभी कलाकारों से फोन के जरिए बातचीत होती रहती है. सभी लोग लॉकडाउन को एंजॉय कर रहे हैं. कोई घर में पेंटिंग कर रहा है तो कोई कुकिंग. हर कोई अपने-अपने तरीके से इस समय को परिवार के साथ यादगार बना रहे हैं.
मोनिका बताती हैं कि लॉकडाउन की वजह से न सिर्फ सिनेमा जगत बल्कि हर वर्ग प्रभावित हो रहा है. हर इंडस्ट्री में लोगों को नुकसान झेलना पड़ रहा है, लेकिन हालातों को देखते हुए लॉकडाउन भी जरूरी है. वे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के अलावा फिल्म कलाकार और कॉमेडियन संजय मिश्रा और राजपाल यादव के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी, जो लॉकडाउन के चलते रुक गई है.
उनका मानना है कि 'बावरी' का कैरेक्टर उनके लिए यादगार रोल है. करीब 6 साल पहले उन्होंने ये किरदार निभाना शुरू किया था. उन्हें खुद यकीन नहीं था कि इस कैरेक्टर की वजह से उन्हें इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा. लोग उन्हें जानने लगेंगे, इतना फेम मिलेगा. वे खुद रियल लाइफ में काफी चंचल हैं, लोगों से बात करना, मिलना-जुलना बेहद पसंद करती हैं, इसलिए 'बावरी' का कैरेक्टर निभाने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई.