भिंड। भिंड के पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने वर्तमान विधायक संजीव सिंह कुशवाहा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पूर्व विधायक ने शहर में चल रहे विकास कार्यों पर कहा कि, भिंड विधानसभा क्षेत्र में अब तक जितने भी कार्य उनके कार्यकाल के दौरान मंजूर हुए थे. उन कामों पर अब बसपा विधायक संजीव सिंह कुशवाहा अपनी पट्टिकाएं लगाकर वाहवाही लूटकर जनता के साथ छलावा कर रहे हैं. तो संजीव कुशवाहा ने भी पलटवार करते हुए कहा कि पहले पूर्व विधायक अपने कार्यकाल के कामों की जानकारी दे.
बसपा विधायक पर घोटाले का आरोप
पूर्व विधायक ने नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने मध्यप्रदेश शासन की तरफ से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए उपलब्ध कराएं पीडीएस में बसपा विधायक पर घोटाला करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जितना भी पीडीएफ मुख्यमंत्री ने उपलब्ध कराया उसमें भिंड विधानसभा क्षेत्र में विधायक संजीव सिंह कुशवाह द्वारा अपने लोग बैठाकर कूटनीति पूर्वक पूरा अनाज और राहत सामग्री हड़प ली गई. जिसके लिए पुराने पीडीएस दुकानदारों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए और इस बहाने पीडीएस वितरण का काम अपने चहेते भंडारों को दिया गया.
संजीव सिंह को कहा दलबदलू
वहीं पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने विधायक संजीव सिंह कुशवाह को दल बदलू कहते हुए कहा कि जब जनता ओलावृष्टि की मार झेल रही थी, कोरोना से परेशान थी उस वक्त सरकार गिरवानी और बनवाने में भिंड विधायक लगे हुए थे. उन्होंने हर तरीके से भिंड की जनता को लूटा है उन्होंने भ्रष्टाचार की सीमा पार कर दी है. अब उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता.
नरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कमलनाथ सरकार के दौरान भिंड विधायक ने कई कार्यक्रम आयोजित करवाए. हर तरफ से चंदा वसूला गया. अब विधायक शिवराज सरकार के साथ भी हैं. जिससे लगता है कि वे सार्वजनिक विकास के स्थान पर व्यक्तिगत लाभ की सफल योजना चल रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक के कार्यकाल में योजनाएं मूर्त रुप नहीं ले पा रही है. संजीव सिंह ने एक भी काम ऐसा किया हो जो शहर के विकास के लिए हो तो वह बताए.
बसपा विधायक का पलटवार
पूर्व विधायक के आरोपों पर बसपा विधायक संजीव सिंह कुशवाहा ने भी पलटवार किया. उन्होंने पूर्व विधायक के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि भिंड की जनता ने पूर्व विधायक की इनकमिंग बंद कर दी है इसलिए वह बौखलाहट में है उनका मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है. जितने भी प्रोजेक्ट और विकास कार्य भिंड में चल रहे हैं वे हमारे प्रयास से चल रहे हैं, उन्हें तो यह अधिकार नहीं है आरोप लगाने का. क्योंकि उन्होंने अपने 15 साल के कार्यकाल के लिए भिंड की जनता के लिए कुछ नहीं किया. इसलिए उन्हें जनता से माफी मांगना चाहिए, पश्चाताप करना चाहिए. क्योंकि जो दुर्दशा भिंड की है वह उन्हीं के कर्मों की वजह से है जिसे भिंड की जनता भोग रही है.
संजीव सिंह कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने जो काम भिंड के लिए शुरु किए है उसकी जानकारी वह नहीं बल्कि शहर की जनता देगी. जितने भी विकास कार्य अभी भिंड में चल रहे हैं जब यह पूरे हो जाएंगे तो जनता इसका जवाब देगी. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक ने जनता के साथ 15 साल छलावा किया भिंड को नगर पालिका से नगर निगम बनाने की बात पर अंधेरे में रखा. इसका जवाब उन्हें जनता को देना चाहिए.