ETV Bharat / state

रेत पर रार: भिंड के लहार में अवैध खनन को साथ देने वाले नेताओं में अब letter के जरिए बढ़ी रही तकरार - congress

अवैध उत्खनन को लेकर कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे डॉ गोविंद सिंह govind singhऔर रमेश दुबे के बीच पत्र के (letter) जरिए बयानबाजी का दौर जारी है.लहार विधायक का कहना है 16 जून को होने वाले धरने को लेकर वह रमेश दुबे(ramesh dubey) से मिलने पहुंचे थे लेकिन वो वहां थे ही नहीं.वहीं रमेश दुबे का कहना है पूर्व मंत्री ने उन्हें कोई कॉल नहीं किया

dispute due to sand mining in bhind
पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह और रमेश दुबे के बीच पत्र के जरिए बयानबाजी
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 11:55 AM IST

Updated : Jun 15, 2021, 11:16 PM IST

भिंड(bhind)। जिले में दो दिनो से लहार क्षेत्र में चल रही अवैध खनन के खिलाफ मुहिम छेड़ने की बाद बयानबाजी का दौर जारी है. दो दिन पहले डॉ गोविंद सिंह(govind singh) को लहार में अवैध खनन के खिलाफ झंडा उठाने की सलाह देकर साथ देने की बात कहने वाले सिंधिया समर्थक और भाजपा कार्यसमिति के सदस्य रमेश दुबे (ramesh dubey)और लहार विधायक(lahar) के बीच पत्र के जरिए खिल्ली उड़ाने का सिलसिला जारी है.

पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह और रमेश दुबे के बीच पत्र विवाद

अवैध खनन के खिलाफ बयानबाजी का दौर जारी

सिंध नदी में रेत के अवैध खनन को लेकर लहार विधायक और पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह और रमेश दुबे के बीच पत्र के जरिए विवाद जारी है.मंत्री रहते अवैध खनन पर रोक लगने में असमर्थता जाहिर कर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े करने वाले पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने नदी बचाओ यात्रा निकाल कर अवैध खनन के खिलाफ मोर्चा खोला था. जिसमें कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे.

dispute due to sand mining in bhind
पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह और रमेश दुबे के बीच पत्र

bhind news: रेत के अवैध धंधे पर बीजेपी नेता रमेश दुबे को पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने लिखा पत्र



सिंधिया समर्थक भाजपा नेता ने गोविंद सिंह को दिया था ऑफर

with letter leaders targeting each other
hपत्र के जरिए हो रही बयानबाजी

कांग्रेस छोड़ सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल होने वाले भाजपा कार्यसमिति के सदस्य रमेश दुबे ने एक बयान जारी कर कहा था की लहार में कई जगह रेत का अवैध खनन होता है. इसके खिलाफ डॉक्टर गोविंद सिंह ने झंडा उठाए थें .मैं उनके साथ चलने को तैयार हूं. इस बयान के बाद लहार विधायक ने एक पत्र जारी कर रमेश दुबे का आभार व्यक्त किया था . चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा जिस तरह अपनी सरकार में उन्होंने गलत होता देख विरोध किया उसी तरह रमेश दुबे अपनी सरकार के खिलाफ जाकर अवैध खनन को रोकने में साथ दे रहे हैं. कल यानि 16 जून से रेत अवैध खनन के खिलाफ धरना देंगे.

साथ देने का वादा करने वाले रमेश दुबे हुए अंडरग्राउंड

मंत्री गोविंद सिंह का कहना है जब वह रमेश दुबे से मिलने पहुंचे तो वह वहां थे नहीं. मंत्री ने कहा रमेश दुबे सिर्फ वाहवाही करके सांसद सिंधिया को खुश करना चाहते है.

पत्र जारी कर पूर्व मंत्री के बयान को बताया झूठा


लहार विधायक का बयान सामने आने के बाद पहले रमेश दुबे ने भी एक पत्र रविवार को जारी किया था जिसमें उन्होंने तंज कसते हुए लिखा की पूर्व में सरकार के मंत्री रहते हुए रेत के अवैध खनन पर रोक लगने में नाकामी जाहिर करने वाले बयान के बाद वे जिम्मेदारी से मुक्त हो गए थे. धरना प्रदर्शन और यात्राए करना विपक्षी नेता होने के नाते उनका धर्म है जिसे उन्होंने निभाया. आपकी जानकारी में कहीं अवैध खनन चल रहा है तो वहा आपको धरना देना चाहिए . उन जगहों की सूची बनाकर कलेक्टर और खनिज अधिकारी को दें. रमेश दुबे ने कहा पूर्न मंत्री ने उन्हें कोई फोन नहीं किया अगर किया है तो कॉल रेकर्ड सार्वजनिक करें.

भिंड(bhind)। जिले में दो दिनो से लहार क्षेत्र में चल रही अवैध खनन के खिलाफ मुहिम छेड़ने की बाद बयानबाजी का दौर जारी है. दो दिन पहले डॉ गोविंद सिंह(govind singh) को लहार में अवैध खनन के खिलाफ झंडा उठाने की सलाह देकर साथ देने की बात कहने वाले सिंधिया समर्थक और भाजपा कार्यसमिति के सदस्य रमेश दुबे (ramesh dubey)और लहार विधायक(lahar) के बीच पत्र के जरिए खिल्ली उड़ाने का सिलसिला जारी है.

पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह और रमेश दुबे के बीच पत्र विवाद

अवैध खनन के खिलाफ बयानबाजी का दौर जारी

सिंध नदी में रेत के अवैध खनन को लेकर लहार विधायक और पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह और रमेश दुबे के बीच पत्र के जरिए विवाद जारी है.मंत्री रहते अवैध खनन पर रोक लगने में असमर्थता जाहिर कर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े करने वाले पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने नदी बचाओ यात्रा निकाल कर अवैध खनन के खिलाफ मोर्चा खोला था. जिसमें कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे.

dispute due to sand mining in bhind
पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह और रमेश दुबे के बीच पत्र

bhind news: रेत के अवैध धंधे पर बीजेपी नेता रमेश दुबे को पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने लिखा पत्र



सिंधिया समर्थक भाजपा नेता ने गोविंद सिंह को दिया था ऑफर

with letter leaders targeting each other
hपत्र के जरिए हो रही बयानबाजी

कांग्रेस छोड़ सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल होने वाले भाजपा कार्यसमिति के सदस्य रमेश दुबे ने एक बयान जारी कर कहा था की लहार में कई जगह रेत का अवैध खनन होता है. इसके खिलाफ डॉक्टर गोविंद सिंह ने झंडा उठाए थें .मैं उनके साथ चलने को तैयार हूं. इस बयान के बाद लहार विधायक ने एक पत्र जारी कर रमेश दुबे का आभार व्यक्त किया था . चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा जिस तरह अपनी सरकार में उन्होंने गलत होता देख विरोध किया उसी तरह रमेश दुबे अपनी सरकार के खिलाफ जाकर अवैध खनन को रोकने में साथ दे रहे हैं. कल यानि 16 जून से रेत अवैध खनन के खिलाफ धरना देंगे.

साथ देने का वादा करने वाले रमेश दुबे हुए अंडरग्राउंड

मंत्री गोविंद सिंह का कहना है जब वह रमेश दुबे से मिलने पहुंचे तो वह वहां थे नहीं. मंत्री ने कहा रमेश दुबे सिर्फ वाहवाही करके सांसद सिंधिया को खुश करना चाहते है.

पत्र जारी कर पूर्व मंत्री के बयान को बताया झूठा


लहार विधायक का बयान सामने आने के बाद पहले रमेश दुबे ने भी एक पत्र रविवार को जारी किया था जिसमें उन्होंने तंज कसते हुए लिखा की पूर्व में सरकार के मंत्री रहते हुए रेत के अवैध खनन पर रोक लगने में नाकामी जाहिर करने वाले बयान के बाद वे जिम्मेदारी से मुक्त हो गए थे. धरना प्रदर्शन और यात्राए करना विपक्षी नेता होने के नाते उनका धर्म है जिसे उन्होंने निभाया. आपकी जानकारी में कहीं अवैध खनन चल रहा है तो वहा आपको धरना देना चाहिए . उन जगहों की सूची बनाकर कलेक्टर और खनिज अधिकारी को दें. रमेश दुबे ने कहा पूर्न मंत्री ने उन्हें कोई फोन नहीं किया अगर किया है तो कॉल रेकर्ड सार्वजनिक करें.

Last Updated : Jun 15, 2021, 11:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.