ETV Bharat / state

एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं सह-भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन - उधानिकी एंव खाद प्रसंस्करण विभाग

एक दिवसीय उद्यानिकी कृषक प्रशिक्षण एवं सह-भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें किसानों को खेती के बारे में जानकारी दी गई.

day long workshop for farmers
कृषक प्रशिक्षण एवं सह-भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 12:04 AM IST

भिंड। रौन जनपद पंचायत में उद्धानिकी कृषक प्रशिक्षण एवं सह-भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान फसल की योजना के बारे में बताया गया. भीमनगर गांव में किसानों को फसलों के बारे में और सिंचाई करने की विधि बताई गई.

उद्यानिकी एवं खाद प्रसंस्करण विभाग ने एक दिवसीय उद्यानिकी कृषक प्रशिक्षण एवं सह-भ्रमण कार्यक्रम में किसानों को विभाग से आए उद्यान विभाग से रामकिशन सिंह तोमर ने खेती करने के नए तरीकों के बारे में बताया.

उन्होंने किसानों को फसल की योजना के बारे में बताया और सिंचाई करने की विधि बताई, कि किस फसल को कम-से कम पानी में सिंचाई कर सकते हैं. जैसे कि भिंडी, टमाटर, लौकी, तोरई, आलू, प्याज, फूलगोभी की फसल कम से कम पानी का उपयोग कर सकते हैं. खेती में ड्रिप इरिगेशन सिस्टम का प्रयोग कर सकते हैं इससे पानी की बचत कर सकते हैं जिससे की फसल को नीचे तक पानी मिल सकता है तोमर ने किसानों को लाभ बताया गया.

भिंड। रौन जनपद पंचायत में उद्धानिकी कृषक प्रशिक्षण एवं सह-भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान फसल की योजना के बारे में बताया गया. भीमनगर गांव में किसानों को फसलों के बारे में और सिंचाई करने की विधि बताई गई.

उद्यानिकी एवं खाद प्रसंस्करण विभाग ने एक दिवसीय उद्यानिकी कृषक प्रशिक्षण एवं सह-भ्रमण कार्यक्रम में किसानों को विभाग से आए उद्यान विभाग से रामकिशन सिंह तोमर ने खेती करने के नए तरीकों के बारे में बताया.

उन्होंने किसानों को फसल की योजना के बारे में बताया और सिंचाई करने की विधि बताई, कि किस फसल को कम-से कम पानी में सिंचाई कर सकते हैं. जैसे कि भिंडी, टमाटर, लौकी, तोरई, आलू, प्याज, फूलगोभी की फसल कम से कम पानी का उपयोग कर सकते हैं. खेती में ड्रिप इरिगेशन सिस्टम का प्रयोग कर सकते हैं इससे पानी की बचत कर सकते हैं जिससे की फसल को नीचे तक पानी मिल सकता है तोमर ने किसानों को लाभ बताया गया.

Intro:उधानिकी कृषक प्रशिक्षण एंव सह भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन रौन जनपद पंचायत में किया गया है उधानिकी एंव खाद विभाग से आये उध्यान विभाग से रामकिशन सिंह तोमर ने किसानो को फसलो के बारे में बताया गया है तोमर ने किसानो को फसल की योजना के बारे में बताया गया है भीमनगर गांव में पहुच कर किसानो को सिचाई करने की विधी बताई गई हैBody:रौन जनपद पंचायत में उधानिकी एंव खाद प्रसंस्करण विभाग ने एक दिवशीय उधानिकी कृषक प्रशिक्षण एंव सह भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन रौन जनपद पंचायत में किया गया है उधानिकी एंव खाद विभाग से आये उध्यान विभाग से रामकिशन सिंह तोमर ने किसानो को फसलो के बारे में बताया गया हैConclusion:भिण्ड - भिण्ड जिले के रौन जनपद पंचायत में उधानिकी एंव खाद प्रसंस्करण विभाग ने एक दिवशीय उधानिकी कृषक प्रशिक्षण एंव सह भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन रौन जनपद पंचायत में किया गया है उधानिकी एंव खाद विभाग से आये उध्यान विभाग से रामकिशन सिंह तोमर ने किसानो को फसलो के बारे में बताया गया है तोमर ने किसानो को फसल की योजना के बारे में बताया गया है भीमनगर गांव में पहुच कर किसानो को सिचाई करने की विधी बताई गई है , कि किस फसल को कम-से कम पानी में सिचाई कर सकते है जैसे कि फसल भिंडी टमाटर लोकी तोरई आलू प्याज फूलगोभी की फसल कम से कम पानी का उपयोग कर सकते हैं पानी का प्रयोग ट्रिप द्वारा कम पानी का प्रयोग कर सकते है कम से कम पानी 70 -80 का बचत कर सकती हैं जिससे की फसल को नीचे तक पानी मिल सकता है तोमर ने किसानों को लाभ बताया गया है ,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.