भिंड। मेहगांव और गोहद विधानसभा के लिए पोस्टल बैलेट से गिनती वक्त पर शुरू नहीं हो पाई है. भिंड कलेक्टर का कहना है कि, पहले राउंड की गिनती खत्म होने में डेढ़ घंटे का समय लगेगा. भिंड कलेक्टर का कहना है कि, पहले राउंड की गिनती खत्म होने में डेढ़ घंटे का समय लगेगा. हालांकि इसका असर डाक पत पत्रों की गिनती पर नहीं पड़ेगा. मेहगांव विधानसभा में 3364 डाक मतपत्र और गोहद में करीब 1500 डाक मतपत्रों पर गिनती होनी है.
800 कर्मचारियों की रहेगी ड्यूटी
इस बार मतगणना में करीब 800 कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. कलेक्टर डॉक्टर वीरेंद्र नवल सिंह रावत के मुताबिक 150 कर्मचारियों की सिर्फ मतगणना टेबलों पर ड्यूटी लगाई गई है. उसके अलावा सुपरवाइजर, माइक्रो ऑब्जर्वर सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद हैं. इस तरह से करीब 700-800 कर्मचारी इस मतगणना में ड्यूटी कर रहे हैं.