ETV Bharat / state

भिंड: आरक्षक पाया गया कोरोना संक्रमित, 12 पुलिसकर्मियों को किया गया क्वॉरेंटाइन

भिंड में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दी है, जहां आरक्षक सहित 8 कोरोना वायरस मरीजों की पुष्टि हुई है. कोतवाली में पदस्थ आरक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अन्य 12 पुलिसकर्मियों को भी क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.

corona patients found
कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 12:00 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 12:17 PM IST

भिंड। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच जिले से बुरी खबर सामने आई है, जहां एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है. 17 जून यानि बुधवार को आए सैंपल रिपोर्ट में सिटी कोतवाली का एक आरक्षक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद से ही हालात बदले हुए नजर आ रहे हैं. कोतवाली पुलिस अब सेनिटाइजेशन के बाद एक कमरे में काम करने को मजबूर है. आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए भी थाना प्रभारी को परिसर में लोगों की समस्याएं सुननी पड़ रही हैं.

अब कोरोना पुलिस महकमे में प्रवेश कर चुका है. सिटी कोतवाली में पदस्थ एक आरक्षक के संक्रमित पाए जाने के बाद गुरूवार को कोतवाली थाने को सेनिटाइजेशन कराया गया. वहीं थाना प्रभारी अब एक कमरे में सारी व्यवस्थाएं कर रहे हैं. कोतवाली के मुख्य दरवाजे पर भी बैरिकेड लगा दिए गए हैं. ऐसे में आमजन की समस्याएं भी थाने के बाहर ही सुनी जा रही हैं.

12 पुलिसकर्मियों को किया गया क्वॉरेंटाइन

थाना प्रभारी उदय भान सिंह यादव ने बताया कि आरक्षक के पॉजिटिव आने के बाद उसके कांटेक्ट में आए 12 से 15 लोगों के सैंपल कराए गए हैं. वहीं एहतियात के तौर पर 12 पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन भी कर दिया गया है.

आरक्षक के अलावा भोपाल से लौटे 17वीं बटालियन का एक जवान भी संक्रमित हो गया है. वहीं जिला पंचायत के डीपीएम की रिपोर्ट भी पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिसकी जांच रिपोर्ट सामने आने से चिंता और बढ़ गई है, क्योंकि रिपोर्ट आने से पहले देवास से लौटे डीपीएम ने चंबल कमिश्नर की समीक्षा बैठक में 50 से ज्यादा अधिकारियों के साथ हिस्सा लिया था. हालांकि राहत की बात यह है कि गुरूवार को 90 से ज्यादा सैंपल्स की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है.

भिंड। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच जिले से बुरी खबर सामने आई है, जहां एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है. 17 जून यानि बुधवार को आए सैंपल रिपोर्ट में सिटी कोतवाली का एक आरक्षक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद से ही हालात बदले हुए नजर आ रहे हैं. कोतवाली पुलिस अब सेनिटाइजेशन के बाद एक कमरे में काम करने को मजबूर है. आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए भी थाना प्रभारी को परिसर में लोगों की समस्याएं सुननी पड़ रही हैं.

अब कोरोना पुलिस महकमे में प्रवेश कर चुका है. सिटी कोतवाली में पदस्थ एक आरक्षक के संक्रमित पाए जाने के बाद गुरूवार को कोतवाली थाने को सेनिटाइजेशन कराया गया. वहीं थाना प्रभारी अब एक कमरे में सारी व्यवस्थाएं कर रहे हैं. कोतवाली के मुख्य दरवाजे पर भी बैरिकेड लगा दिए गए हैं. ऐसे में आमजन की समस्याएं भी थाने के बाहर ही सुनी जा रही हैं.

12 पुलिसकर्मियों को किया गया क्वॉरेंटाइन

थाना प्रभारी उदय भान सिंह यादव ने बताया कि आरक्षक के पॉजिटिव आने के बाद उसके कांटेक्ट में आए 12 से 15 लोगों के सैंपल कराए गए हैं. वहीं एहतियात के तौर पर 12 पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन भी कर दिया गया है.

आरक्षक के अलावा भोपाल से लौटे 17वीं बटालियन का एक जवान भी संक्रमित हो गया है. वहीं जिला पंचायत के डीपीएम की रिपोर्ट भी पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिसकी जांच रिपोर्ट सामने आने से चिंता और बढ़ गई है, क्योंकि रिपोर्ट आने से पहले देवास से लौटे डीपीएम ने चंबल कमिश्नर की समीक्षा बैठक में 50 से ज्यादा अधिकारियों के साथ हिस्सा लिया था. हालांकि राहत की बात यह है कि गुरूवार को 90 से ज्यादा सैंपल्स की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है.

Last Updated : Jun 19, 2020, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.