भिंड। कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बीच शराब बिक्री शुरू होने का भिंड कांग्रेस ने अनोखे तरीके से विरोध किया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शराब की दुकानों पर पहुंचकर शराब खरीदने वाले लोगों को देश की अर्थव्यवस्था में सहयोग देने के लिए फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया. कांग्रेस का कहना है कि यह प्रदेश की सरकार पर कटाक्ष है, किसी व्यक्ति को आहत करना बिल्कुल उद्देश्य नहीं है.
मामले को लेकर कांग्रेस का कहना है कि उनका उद्देश्य किसी व्यक्ति को नीचा दिखाना बिल्कुल नहीं था, उनका यह कटाक्ष मध्य प्रदेश की सरकार पर था. जिसने ऐसी संकट की घड़ी में अभी अर्थव्यवस्था बढ़ाने के लिए शराब बिक्री शुरू की है. सरकार को यह सोचना चाहिए था कि शराब बिक्री के बाद घरेलू हिंसा बढ़ेगी, जब लोग रोजी-रोटी के लिए मर रहे हैं, ऐसे में उनके घर की अर्थव्यवस्था बिगड़ेगी. सरकार को तो बस अपने खजाने भरने के नाम पर अर्थव्यवस्था दिखाई दे रही है.