भिंड। गोरम में रेत खदान पर कंप्यूटर बाबा द्वारा की गई कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं, मेहगांव विधायक ओपीएस भदौरिया ने कंप्यूटर बाबा पर इस क्षेत्र को अवैध खनन के लिए बदनाम करने का आरोप लगाया है तो वहीं जिला कांग्रेस के प्रवक्ता अनिल भारद्वाज ने भी कंप्यूटर बाबा के आरोपों को निराधार बताया है.
अनिल भारद्वाज और कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष सुभाष राठौर ने कंप्यूटर बाबा की कार्रवाई को झूठा बताया है, कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जिन पोकलेन मशीनों को जब्त किया गया है. वह गांव के बाहर से जबरन जब्त की गई है. जिनका अवैध खनन से कोई लेना-देना नहीं था.
ये मशीनें करीब 4 माह से गांव के बाहर रखी हुई थी, जिनके लिए एक चौकीदार भी तैनात था, पर किसी के गलत जानकारी के आधार पर या झूठी वाहवाही लूटने के लिए अवैध खनन में लिप्त बता कर जब्त कर लिया गया, जोकि सरासर गलत है. कंप्यूटर बाबा का ये कदम क्षेत्र को बदनाम करने के लिए ही उठाया गया है.
मंगलवार को मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में नदी न्यास संरक्षण बोर्ड के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने तीन पोकलेन मशीनें जब्त कराई थी. कंप्यूटर बाबा का कहना था कि ये मशीनें भरौली थाना क्षेत्र में सिंध नदी के किनारे गोरम रेत खदान के पास पकड़ी है, जोकि अवैध रूप से खनन कर रही थी.