ETV Bharat / state

कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर लगाया भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप

भिंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

कांग्रेस नेताओं का धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 8:10 PM IST

भिंड। प्रदेश भर में आज से कांग्रेस ने केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय रोड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जिन राज्यों में बीजेपी सरकार है, केंद्र उनको आपदा के चलते आर्थिक सहायता दे चुकी है. वहीं प्रदेश में कांग्रेस सरकार होने की वजह से केंद्र भेदभावपूर्ण रवैया अपना रहा है.

कांग्रेस नेताओं का धरना प्रदर्शन


बता दें भारी बारिश के चलते प्रदेश की 284 तहसीलों के किसान प्रभावित हुई हैं. राज्य सरकार के मुताबिक करीब 16 हजार करोड़ से ज्यादा की प्रदेश को आर्थिक हानि पहुंची है. जिस पर कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश इन दिनों प्राकृतिक आपदा का दंश झेल रहा है और केंद्र मदद करने को तैयार नहीं है.जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनिल भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार आपदा राहत राशि प्रदेश सरकार को आवंटित नहीं कर रही है. जिसके चलते वे धरना पर बैठें हैं.

भिंड। प्रदेश भर में आज से कांग्रेस ने केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय रोड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जिन राज्यों में बीजेपी सरकार है, केंद्र उनको आपदा के चलते आर्थिक सहायता दे चुकी है. वहीं प्रदेश में कांग्रेस सरकार होने की वजह से केंद्र भेदभावपूर्ण रवैया अपना रहा है.

कांग्रेस नेताओं का धरना प्रदर्शन


बता दें भारी बारिश के चलते प्रदेश की 284 तहसीलों के किसान प्रभावित हुई हैं. राज्य सरकार के मुताबिक करीब 16 हजार करोड़ से ज्यादा की प्रदेश को आर्थिक हानि पहुंची है. जिस पर कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश इन दिनों प्राकृतिक आपदा का दंश झेल रहा है और केंद्र मदद करने को तैयार नहीं है.जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनिल भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार आपदा राहत राशि प्रदेश सरकार को आवंटित नहीं कर रही है. जिसके चलते वे धरना पर बैठें हैं.

Intro:बीते दिनों मध्यप्रदेश में अति वर्षा के कारण बाढ़ का सामना किया है इस आपदा से मध्य प्रदेश के 39 जिलों की 284 तहसीलों प्रभावित हुई भिंड जिले की अटेर और भिंड तहसील में भी बाढ़ से आम जनता को आर्थिक हानि हुई है इसी को लेकर आज कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए केंद्रीय आपदा प्रबंधन को से मध्य प्रदेश सरकार के हक का पैसा राज्य के किसानों के लिए नहीं देने के विरोध में राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है वहीं बीजेपी सांसद ने इसके लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है


Body:दरअसल हाल ही में अति वर्षा के चलते प्रदेश के कई जिलों में भीषण बाढ़ के हालात बने थे इससे करीब 284 तहसीलों में 60 लाख 47 हजार हेक्टेयर की कृषि भूमि मैं लगी 16270 करोड रुपए की फसलें बर्बाद हो गई और लगभग एक लाख 20 हजार घरों को क्षति पहुंची है लेकिन अब तक किसानों को किसी तरह का मुआवजा नहीं मिल सका है जिसको लेकर सत्ता पक्ष यानी कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार को दोषी ठहराया है साथ ही आज प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया भिंड में भी सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जिला अध्यक्ष जय श्री राम बघेल ने कलेक्टर कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया और उसके बाद राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है कांग्रेसका आरोप है कि केंद्र सरकार मध्य प्रदेश की यथा स्थिति से अवगत होने के बाद भी मदद मुहैया नहीं करा रही है मुख्यमंत्री द्वारा मुलाकात के बाद भी प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने अब तक केंद्रीय आपदा प्रबंधन कोष से मध्यप्रदेश को कोई राशि क्षतिपूर्ति के लिए मुहैया नहीं कराई है साथ ही कांग्रेसियों का आरोप है कि केंद्र सरकार से बीजेपी शासित प्रदेशों को मदद मुहैया करा रहे हैं क्योंकि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है इसलिए केंद्र सरकार मध्य प्रदेश को भेजे जाने वाले बजट में कटौती कर प्रदेश की जनता के साथ अन्याय कर रही है


Conclusion:बता दें कि कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद केंद्र सरकार और बीजेपी पर लग रहे आरोपों का खंडन करते हुए भिंड दतिया से बीजेपी सांसद संध्या राय ने दो टूक जवाब दिया सांसद का कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अब तक अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे ही नहीं कराया गया है ना ही उसकी रिपोर्ट केंद्र तक पहुंचाई है सांसद ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की सोच ही अच्छी नहीं है वे किसानों को लाभ पहुंचाना ही नहीं चाहते हैं

बाइट- अनिल भारद्वाज, प्रवक्ता, जिला कांग्रेस
बाइट- जय श्रीराम बघेल, जिला अध्यक्ष, कांग्रेस
बाइट- संध्या राय, बीजेपी सांसद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.