भिंड। भिंड-दतिया लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी देवाशीष जरारिया को एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलना महंगा पड़ गया. सभा के दौरान जैसे ही कांग्रेस प्रत्याशी ने पीएम मोदी पर तंज कसा, उसी दौरान वहां मौजूद कुछ ग्रामीण भड़क गये और मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे.
जिसके बाद ग्रामीणों के दो पक्ष आपस में ही झगड़ने लगे और देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि कांग्रेस प्रत्याशी देवाशीष को सभा बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा. दरअसल देवाशीष जरारिया बुधवार को जनसंपर्क करने सगरा गांव पहुंचे थे. जनसंपर्क के दौरान चुनावी सभा को संबोधित करते समय बीजेपी नेताओं पर तंज कसते-कसते देवाशीष जरारिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 साल में कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है, क्योंकि वो सवालों से बहुत डरते हैं. सवालों से बचना और सवालों को कुचलना ये बीजेपी पार्टी का काम है. इसी पर कुछ ग्रामीण नाराज़ हो गए और वहां हंगामा हो गया.