ETV Bharat / state

कंप्यूटर बाबा की लोकतंत्र बचाओ यात्रा पहुंची गोहद, कांग्रेस के पक्ष में किया प्रचार - Congress candidate Mevaram Jatav

विधानसभा उपचुनाव को लेकर कंप्यूटर बाबा लोकतंत्र बचाओ यात्रा निकाल रहे हैं, जहां उन्होंने गोहद नए बस स्टैंड पर सभा आयोजित की, और गोहद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मेवाराम जाटव को जिताने की अपील की.

Computer Baba organizes meeting at Gohad new bus stand, appeals to Congress candidate to win
गोहद नए बस स्टैंड पर कंप्यूटर बाबा ने की सभा, कांग्रेस के पक्ष में किया प्रचार
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 8:54 PM IST

भिंड। कांग्रेस छोड़कर सिंधिया समर्थक विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे, वहीं जिले के गोहद विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक रणवीर जाटव और कांग्रेस प्रत्याशी मेवाराम जाटव के बीच कड़ा मुकाबला है. वहीं कंप्यूटर बाबा और बाली बाबा के साथ लगभग 24 से अधिक साधु-संत उपचुनाव वाले विधानसभाओं में घूम रहे हैं, साथ ही सिंधिया के साथ जाने वाले सभी 25 विधायकों का विरोध कर कांग्रेस को वोट देने की अपील कर रहे हैं.

इस दौरान गोहद के नए बस स्टैंड पर कंप्यूटर बाबा ने सभा की,और कहा कि साल 2018 के चुनाव में लोगों ने कांग्रेस को वोट देकर 15 साल की शिवराज सरकार को गिरा दिया था. लेकिन सिंधिया ने बीजेपी में शामिल होकर अपने साथ 25 विधायकों को भी बीजेपी की सदस्यता दिलवाई, जिसके कारण उपचुनाव करने की नौबत प्रदेश में आई है. कंप्यूटर बाबा ने कहा कि बीजेपी के बिके हुए प्रत्याशी पैसा बांट रहे हैं, उन्हें वोट मत दो, 2018 में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तन मन धन से सहयोग करके सरकार बनाई थी, लेकिन उसे गद्दारी से गिरा दिया गया.

कंप्यूटर बाबा ने कहा कि बीजेपी ने साधु, संत, गायों का अपमान किया है, उन्होंने सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि सिंधिया ने गद्दारी कर, खुद की नाक तो कटवाई ही, साथ ही खानदान की नाक भी कटवा दी. सभा के दौरान शिवराज को कंस की संज्ञा देते हुए बाबा ने कहा कि, यदि इसी तरह से खरीद-फरोख्त होती रही, तो फिर जिला पंचायत कौन जीतेगा. सरपंच कौन जीतेगा, भले ही 50 सीट जीतेंगे लेकिन 100 सीट खरीदेंगे जिससे यह खरीद-फरोख्त करते रहेंगे.

भिंड। कांग्रेस छोड़कर सिंधिया समर्थक विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे, वहीं जिले के गोहद विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक रणवीर जाटव और कांग्रेस प्रत्याशी मेवाराम जाटव के बीच कड़ा मुकाबला है. वहीं कंप्यूटर बाबा और बाली बाबा के साथ लगभग 24 से अधिक साधु-संत उपचुनाव वाले विधानसभाओं में घूम रहे हैं, साथ ही सिंधिया के साथ जाने वाले सभी 25 विधायकों का विरोध कर कांग्रेस को वोट देने की अपील कर रहे हैं.

इस दौरान गोहद के नए बस स्टैंड पर कंप्यूटर बाबा ने सभा की,और कहा कि साल 2018 के चुनाव में लोगों ने कांग्रेस को वोट देकर 15 साल की शिवराज सरकार को गिरा दिया था. लेकिन सिंधिया ने बीजेपी में शामिल होकर अपने साथ 25 विधायकों को भी बीजेपी की सदस्यता दिलवाई, जिसके कारण उपचुनाव करने की नौबत प्रदेश में आई है. कंप्यूटर बाबा ने कहा कि बीजेपी के बिके हुए प्रत्याशी पैसा बांट रहे हैं, उन्हें वोट मत दो, 2018 में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तन मन धन से सहयोग करके सरकार बनाई थी, लेकिन उसे गद्दारी से गिरा दिया गया.

कंप्यूटर बाबा ने कहा कि बीजेपी ने साधु, संत, गायों का अपमान किया है, उन्होंने सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि सिंधिया ने गद्दारी कर, खुद की नाक तो कटवाई ही, साथ ही खानदान की नाक भी कटवा दी. सभा के दौरान शिवराज को कंस की संज्ञा देते हुए बाबा ने कहा कि, यदि इसी तरह से खरीद-फरोख्त होती रही, तो फिर जिला पंचायत कौन जीतेगा. सरपंच कौन जीतेगा, भले ही 50 सीट जीतेंगे लेकिन 100 सीट खरीदेंगे जिससे यह खरीद-फरोख्त करते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.