भिंड। चंबल-संभाग के कमिश्नर रविंद्र कुमार मिश्रा 2 दिवसीय भिंड दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने रविवार को जिला अस्पताल पहुंचकर कोरोना महामारी के संबंध में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही जिले में कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट की तारीफ की.
दरअसल रविवार को चंबल संभाग के नव आयुक्त रविन्द्र कुमार मिश्रा अपने दो दिवसीय दौरे पर भिंड पहुंचे. इस दौरान सबसे पहले मिश्रा जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने कोरोना के संबंध में डॉक्टर्स और अधिकारियों से चर्चा करते हुए व्यवस्थाएं देखी. चंबल कमिश्नर ने कहा कि ये बहुत अच्छी बात है कि कोरोना पुरानी बीमारी जरूर है, लेकिन अब लोग इसके प्रति जागरूक हैं. यह जागरूकता ही हमें इस बीमारी से दूर रहने में मदद कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि जहां तक सवाल वर्तमान हालातों का है तो भिंड में रिकवरी रेट काफी अच्छा है. यहां डॉक्टर्स और मीडिया के माध्यम से जागरूकता का प्रसार काफी प्रभावी रहा है, जो कि अच्छी बात है. बता दें कि सोमवार को चंबल कमिश्नर सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा करेंगे. जहां लॉकडाउन में जिले की स्थिति और वर्तमान हालातों में विभागों कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. जिसके लिए जिला प्रशासन ने सभी विभागों के जिला प्रमुखों को निर्देशत कर दिया है.