भिंड। जिले के असवार गांव की महिला सरपंच छाया शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत सचिव अजीत चौहान के साथ मिलकर भ्रष्टाचार करने का मामला सामने आया है. जिसमें मनरेगा के अंतर्गत सौ मृत व्यक्तियों को मजदूर बताकर सरपंच और सचिव ने भ्रष्टाचार का किया है.
ग्राम पंचायत असवार में हो रहे भ्रष्टाचार की जानकारी मिलते ही जनपद पंचायत लहार सीईओ रामप्रकाश गोरछिया ने जांच की, जिसमें सरपंच और सचिव द्वारा 4 लाख 20 हजार रुपए गबन करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद असवार थाने में सरपंच और सचिव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
मनरेगा योजना में सौ मृत व्यक्तियों और 101 शासकीय और गैर शासकीय कर्मचारियों को मजदूर बताकर 4 लाख 20 हजार रुपया गबन किया गया है. जिसके तहत महिला सरपंच और सचिव पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही धारा 407, 409, 467, 468, 471, 477(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है.