भिंड। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मिहोना में अस्पताल प्रबंधको की लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया था, लेकिन अस्पताल परिसर में ताला लगा हुआ मिला.
महिला को प्रसव पीड़ा होने पर डायल 100 में ही महिला की डिलेवरी करनी पड़ी, जिसके बाद डायल 100 के ड्राइवर ने रौन सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में महिला को भर्ती करावाया, लेकिन बच्ची के गले में नाल फसने से नवजात की मौत हो गई.
वहीं रौन अस्पताल में महिला की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया, जहां महिला का उपचार जारी है. इस मामले में कलेक्टर के. वीरेन्द्र रावत ने सीएमएसओ को जांच के निर्देश दिए. जिसके बाद सीएमएसओ और डीएसओ देवेश शर्मा ने मुहाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और महिला के साथ हुई लापरवाही को लेकर डॉक्टर और स्टाफ के साथ मीटिंग की.
मीटिंग के दौरान अधिकारियों ने डॉक्टर और स्टाफ से जवाब मांगा. इस मामले में सीएमएचओ व डीएसओ द्वारा जांच करके कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. अब देखना यह होगा कि भिंड कलेक्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुई लापरवाही के चलते दोषियों पर क्या कार्रवाई करती है.