भिंड। जिले के जिला पंचायत परिसर में 5 करोड़ की लागत से बने व्यवसायिक कांप्लेक्स का उद्घाटन किया गया. इसके साथ ही कांप्लेक्स की छत पर पत्रकार भवन बनाने की घोषणा भी की गई. कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल, सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह,सपा नेता और बीजेपी के पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह शामिल हुए. वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयश्रीराम बघेल और बीएसपी विधायक संजीव सिंह ने कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी.
इस दौरान कमलेश्वर पटेल ने सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह की मांग पर कांप्लेक्स की छत पर पत्रकारों के लिए भवन बनाने के लिए 25 लाख रुपये देने की घोषणा की. इसके लिए गोहद विधायक रणवीर जाटव और महंगा विधायक भूपेश भदौरिया ने भी 1 लाख रुपये सहायता देने की घोषणा की है.
पंचायत मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही गोहद में बिजली कटौती की समस्या के निराकरण के लिए कलेक्टर को भी मंच से ही निर्देशित किया. कर्जमाफी को लेकर उन्होंने कहा कि 21 लाख किसानों का कर्ज माफ किया गया है, जल्द ही पूरी तरह अपना वचन पूरा करेंगे.