Budh Uday 2023: जब कोई ग्रह राशि का परिवर्तन करता है या ग्रहों की दशा में कोई बदलाव होता है तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसका असर सभी राशियों पर होता है. आज हम बात कर हैं बुध ग्रह की जो 26 अप्रैल को मेष राशि में अस्त हो चुके हैं. इसके प्रभाव से कुछ राशियों के लिए यह बदलाव सावधानी बरतने का संकेत है. आइए जानते हैं कि बुध अस्त से किन राशियों का बुरा प्रभाव शुरू हो चुका है.
बुध ग्रह 10 मई को उदय होंगे: ग्रहों के राजकुमार, बुद्धि कौशल संवाद और तर्क के कारक बुध ग्रह गुरुवार यानि 23 अप्रैल की रात 11:58 बजे मेष राशि में अस्त हो चुके हैं. अब वे आने वाली 10 मई को उदय होंगे. अब बात आती है की किसी ग्रह को अस्त कब माना जाता है, तो इसका जवाब है कि सूर्या ग्रहों के राजा हैं. उनका तेज किसी भी ग्रह के आगे कई गुना रहता है. ऐसे में जब कोई ग्रह सूर्य के 10 डिग्री की दूरी पर पहुंचता है तो वह सूर्य के आगे कमजोर हो जाता है. इसी योग को ग्रह का अस्त कहा जाता है.
बुध ग्रह के अस्त होने से पड़ने वाले प्रभाव: जब बुध ग्रह किसी राशि में अस्त होते हैं तो उस राशि जातक के जीवन में शारीरिक कष्ट और परेशानी खड़ी करते हैं. जातक को इस अवधी में सिर में दर्द, आंखों में परेशानी या ऊर्जा की कमी रहती है. साथ ही बुध को बुद्धि और कौशल संवाद का कारक माना जाता है. ऐसे में अस्त होने पर इसके दुष्प्रभाव से सोचने समझने की शक्ति भी कम हो जाती है. यानि 10 मई तक जब तक बुध अस्त रहेंगे राशि जातकों को स्वास्थ्य संबंधी सावधानी और बातचीत में नियंत्रण रखना चाहिए.
जब बुध अस्त हुए तो इसका प्रभाव चार राशियों पर पड़ा है, लेकिन क्या आप भी इसी राशि के जातक हैं तो जानिए आने वाले 2 हफ्ते आपके लिए कैसे रहेंगे.
मेष: इस राशि के जातकों को बुध अस्त के प्रभाव से स्वास्थ्य पर असर दिखाई देगा. सिर दर्द और रक्तचाप में अस्थिरता की समस्या हो सकती है, लापरवाही से बचें.
कर्क: बुध अस्त हैं, ऐसे में अगर आपने योजनाबद्ध तरीके से काम नहीं किया तो नुकसान हो सकता है. नौकरीपेशा जातकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अपने वरिष्ठ अधिकारियों से जब भी बात हो सोच समझ कर बोलें.
कन्या: इन राशि जातकों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. खास कर व्यापारी वर्ग पर यह चेतावनी है कि व्यापार में घाटा हो सकता है. नौकरी पेशा लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है अन्यथा एक अवसर हाथ से निकलेंगे.
धनु: धनु राशि वालों के लिए भी बुध का अस्त मुश्किल समय लेकर आया है, करियर में जद्दोजहद रहेगी. निजी जीवन भी प्रभावित होगा. किसी फैसले में जीवनसाथी का सहयोग पाने में भी परेशानी होगी.
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं, ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.