भिंड। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. आज आखिरी दिन के प्रचार में सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी ने भिंड जिले में सभा का आयोजन किया. इस मौके पर सभा को संबोधित करते बसपा प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिंपल ने कहा, भू-माफिया, शराब माफिया और पत्थर माफिया सभी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं और यह राजनीतिक पर्दा डालकर लोगों की आंखों में धूल झोंक रहे हैं.
लालच देकर खरीदेंगे वोट
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर राम जी गौतम ने कहा, बीजेपी और कांग्रेस के पास पैसा है. वह लोग नोटों की गड्डी, शराब, धोती, पायल-बिछिया लेकर आएंगे और बाटेंगे. इसके एवज में वो जनता से वोट मांगेंगे. बसपा नेताओं ने जनता को लालच में नहीं आने की सलाह दी. बसपा नेताओं ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों को खत्म करना है, गरीबी को खत्म करना है तो सही दिशा में वोट डालें.
दो धारी तलवार है 'वोट'
बसपा प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिंपल ने कहा, वोट दो धारी तलवार की तरह है. इसे सही तरीके से इस्तेमाल करोंगे तो दुश्मन का गला कटेगा और गलत इस्तेमाल करोगे तो अपना गला काटोगे. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पीप्पल और राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर राम जी गौतम द्वारा सभा को संबोधित किया और वोट का सही इस्तेमाल करने की मतदाताओं को सलाह दी और बसपा प्रत्याशियों को जिताने की जनता से अपील की.