भिंड। जिले के लहार अनुभाग में विगत कुछ दिनों पहले बसपा नेता डॉक्टर विनोद तिवारी के नेतृत्व में नगर की समस्याओं को लेकर एक शिकायती आवेदन एसडीएम लहार आरए प्रजापति को सौंपा था, मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम लहार ने सीएमओ को आगामी कार्रवाई के लिए लिखा. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई.
![बसपा नेता ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कई मुद्दों पर कराया ध्यानाकर्षण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:10:22:1598532022_slug-mp-bhi-lahar-pradarshan-01-raw-pkg-mpc10168_27082020173025_2708f_1598529625_967.jpg)
विनोद तिवारी ने आज सीएमओ महेश पुरोहित को एक बार फिर अपनी मांगों से अवगत करवाया. हालांकि सीएमओ पुरोहित ने जल्द ही सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है.