ETV Bharat / state

Horror Killing in Bhind! 3 युवकों के साथ कार में देख फौजी चाचा ने भतीजी का घोंट दिया गला - Bhind crime news

भिंड में तीन लड़कों के साथ कार में भतीजी को देख फौजी चाचा गुस्से से लाल हो गया और गला दबाकर उसकी हत्या (Horror Killing in Bhind) कर दी, इसके बाद शव को पत्थर से बांधकर क्वारी नदी में फेंक दिया. हालांकि, अब पुलिस ये जांच कर रही है कि क्या वाकई आरोपी ने भतीजी के अफेयर (BSF jawan killed his nephew) से खफा होकर वारदात को अंजाम दिया है या प्रॉपर्टी के लिए साजिश रचा है.

BSF jawan killed his nephew after seeing him in car with 3 boys
3 युवकों के साथ कार में देख फौजी चाचा ने भतीजी का घोंट दिया गला
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 7:19 AM IST

भिंड। एक किशोर की समझदारी से उसकी बहन का कातिल चाचा सलाखों के पीछे पहुंच गया, पुलिस ने मंगलवार शाम को इस ऑनर किलिंग के मामले का खुलासा किया है, जिसमें बताया कि दो दिन पहले भाई-बहन देहात थाने में अपनी बड़ी बहन की गुमशुदगी की शिकायत करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने बताया था कि उनकी बड़ी बहन एक दिसंबर से लापता है, जब पुलिस दोनों भाई-बहन से बात की तो उन्होंने अपने फौजी चाचा पर शक जाहिर करते हुए बहन के साथ कुछ कर देने की बात कही, जिस पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी और सीएसपी आनंद राय ने एक विशेष दल गठित कर देहात थाना प्रभारी को जांच में लगा दिया.

मुझे मेरे पति से बचाओ! पैसों के लिए पति ने पत्नी को बेचा, अब नाबालिग साली पर है गंदी नजर

हत्या के समय घर में अकेली थी युवती

फरियादी ने बताया कि उसके चाचा 30 नवम्बर को ग्वालियर में थे, जहां उन्होंने किसी लड़के के साथ उसकी बहन को देखा था, इसी गुस्से में वह भिंड पहुंच गए थे, एक दिसंबर को जब वह स्कूल गया था, उसी दौरान उसकी बहन गायब हो गयी, स्कूल से आने पर उसने सब जगह तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली तो चाचा ने बताया कि वह बाजार गयी है, जब शाम तक वह नहीं लौटी तो चाचा ने कहा कि मौसी के पास गुना चली गयी है, जहां उसकी बहन पहले से रह रही थी, जबकि वह गुना पहुंची ही नहीं थी, जब उसकी मौसी और बहन से बात हुई तो शक गहराने लगा, जिसके बाद मौसी और बहन दोनों भिंड आ गई और थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी.

BSF jawan killed his nephew after seeing him in car with 3 boys
3 युवकों के साथ कार में देख फौजी चाचा ने भतीजी का घोंट दिया गला

बार-बार गुमराह करने पर गहराया शक

बच्चों के कथन के आधार पर पुलिस दल ने भी जांच शुरू की, इस बीच संदेही चाचा फौजी (BSF jawan killed his nephew) से पूछताछ की तो वह बार-बार अलग-अलग जानकारी देते हुए गुमराह करने लगा, ऐसे में पुलिस का शक और गहरा हुआ और मनोवैज्ञानिक तरीके से उससे पूछताछ की गयी तो आरोपी ने अपहृत लड़की की गला दबाकर हत्या (horror killing in bhind) करने का जुर्म कबूल कर लिया.

हत्या के बाद नदी किनारे दफनाया शव

पुलिस पूछताछ में आरोपी चाचा ने बताया कि उसने ग्वालियर में एक मॉल के बाहर खड़ी कार में तीन लड़कों के साथ अपनी भतीजी को देखा था, जिससे गुस्से में आकर उसने भतीजी का गला घोंट दिया और ट्रैक्टर में रखकर उसका शव नदी के किनारे ले गया और एक कंबल में लपेट कर बड़े पत्थर से बांधकर क्वारी नदी में फेंक दिया. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव नदी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. सीएसपी आनंद राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

प्रॉपर्टी के लिए भी हो सकती है हत्या

आरोपी बीएसएफ जवान है, जिसकी पोस्टिंग छत्तीसगढ़ में है, वह छुट्टी पर अपने घर ग्वालियर आया था और एक दिसंबर को वापस ड्यूटी पर जाने वाला था, उससे पहले वह सलाखों के पीछे पहुंच गया. मृतका के माता-पिता भी कुछ साल पहले गुजर गए थे, ऐसे में अपने 3 भाई-बहनों की देखभाल का जिम्मा उसने उठा रखा था, लेकिन आरोप यह भी लग रहे हैं कि उसके चाचा ने प्रॉपर्टी के चक्कर में हत्या की है क्योंकि देहात थाने में आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी भतीजी के साथ मारपीट के प्रकरण दर्ज हैं, पुलिस इस संभावना के तहत भी जांच कर रही है.

भिंड। एक किशोर की समझदारी से उसकी बहन का कातिल चाचा सलाखों के पीछे पहुंच गया, पुलिस ने मंगलवार शाम को इस ऑनर किलिंग के मामले का खुलासा किया है, जिसमें बताया कि दो दिन पहले भाई-बहन देहात थाने में अपनी बड़ी बहन की गुमशुदगी की शिकायत करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने बताया था कि उनकी बड़ी बहन एक दिसंबर से लापता है, जब पुलिस दोनों भाई-बहन से बात की तो उन्होंने अपने फौजी चाचा पर शक जाहिर करते हुए बहन के साथ कुछ कर देने की बात कही, जिस पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी और सीएसपी आनंद राय ने एक विशेष दल गठित कर देहात थाना प्रभारी को जांच में लगा दिया.

मुझे मेरे पति से बचाओ! पैसों के लिए पति ने पत्नी को बेचा, अब नाबालिग साली पर है गंदी नजर

हत्या के समय घर में अकेली थी युवती

फरियादी ने बताया कि उसके चाचा 30 नवम्बर को ग्वालियर में थे, जहां उन्होंने किसी लड़के के साथ उसकी बहन को देखा था, इसी गुस्से में वह भिंड पहुंच गए थे, एक दिसंबर को जब वह स्कूल गया था, उसी दौरान उसकी बहन गायब हो गयी, स्कूल से आने पर उसने सब जगह तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली तो चाचा ने बताया कि वह बाजार गयी है, जब शाम तक वह नहीं लौटी तो चाचा ने कहा कि मौसी के पास गुना चली गयी है, जहां उसकी बहन पहले से रह रही थी, जबकि वह गुना पहुंची ही नहीं थी, जब उसकी मौसी और बहन से बात हुई तो शक गहराने लगा, जिसके बाद मौसी और बहन दोनों भिंड आ गई और थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी.

BSF jawan killed his nephew after seeing him in car with 3 boys
3 युवकों के साथ कार में देख फौजी चाचा ने भतीजी का घोंट दिया गला

बार-बार गुमराह करने पर गहराया शक

बच्चों के कथन के आधार पर पुलिस दल ने भी जांच शुरू की, इस बीच संदेही चाचा फौजी (BSF jawan killed his nephew) से पूछताछ की तो वह बार-बार अलग-अलग जानकारी देते हुए गुमराह करने लगा, ऐसे में पुलिस का शक और गहरा हुआ और मनोवैज्ञानिक तरीके से उससे पूछताछ की गयी तो आरोपी ने अपहृत लड़की की गला दबाकर हत्या (horror killing in bhind) करने का जुर्म कबूल कर लिया.

हत्या के बाद नदी किनारे दफनाया शव

पुलिस पूछताछ में आरोपी चाचा ने बताया कि उसने ग्वालियर में एक मॉल के बाहर खड़ी कार में तीन लड़कों के साथ अपनी भतीजी को देखा था, जिससे गुस्से में आकर उसने भतीजी का गला घोंट दिया और ट्रैक्टर में रखकर उसका शव नदी के किनारे ले गया और एक कंबल में लपेट कर बड़े पत्थर से बांधकर क्वारी नदी में फेंक दिया. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव नदी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. सीएसपी आनंद राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

प्रॉपर्टी के लिए भी हो सकती है हत्या

आरोपी बीएसएफ जवान है, जिसकी पोस्टिंग छत्तीसगढ़ में है, वह छुट्टी पर अपने घर ग्वालियर आया था और एक दिसंबर को वापस ड्यूटी पर जाने वाला था, उससे पहले वह सलाखों के पीछे पहुंच गया. मृतका के माता-पिता भी कुछ साल पहले गुजर गए थे, ऐसे में अपने 3 भाई-बहनों की देखभाल का जिम्मा उसने उठा रखा था, लेकिन आरोप यह भी लग रहे हैं कि उसके चाचा ने प्रॉपर्टी के चक्कर में हत्या की है क्योंकि देहात थाने में आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी भतीजी के साथ मारपीट के प्रकरण दर्ज हैं, पुलिस इस संभावना के तहत भी जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.