भिंड। पुरानी बस्ती इलाके में एक फर्नीचर ठेकेदार की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक अटेर रोड पर अपने ग्राहक के घर पेमेंट लेने गया था. इस दौरान पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद में दबंगों ने उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.
भिंड के पुरानी बस्ती इलाके में रहने वाला अनफास खान फर्नीचर ठेकेदारी का काम करता था. उसने अटेर रोड स्थित एक घर में फर्नीचर बनाने का काम लिया था. इसी के चलते वह अपने रिश्तेदार के साथ ग्राहक के घर पेमेंट लेने गया था, जहां पैसों के लेन-देन को लेकर अनफास की दूसरे पक्ष से अनबन हो गई.
अनफास से विवाद इतना बढ़ गया कि पिता-पुत्र ने मिलकर अनफास की जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंचा अनफास का रिश्तेदार उसे लेकर अस्पताल पहुंचा. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की बात कही है.