भिंड। जिले के देहात थाना क्षेत्र के देहरा गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों ने लाठियों और धारदार हथियार से एक-दूसरे पर हमला कर दिया. दोनों पक्षों में हुई झड़प में करीब 6 लोग घायल हो गए. इनमें से 2 की हालत गंभीर है. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच की बात कह रही है.
दरअसल देहरा गांव में जमीन के सीमांकन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि गोलियां तक चलने लगी. दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी, डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया है. जिसमें तकरीबन 6 लोग घायल हो गए.
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में जिले में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. यहां पुलिस प्रशासन अब वारदातों पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रहा है.