भिंड। अपनी ही सरकार और पार्टी के भिंड जिला अध्यक्ष की कार्यप्रणाली से नाखुश भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य समीर भदौरिया अपने दो दर्जन समर्थकों के साथ भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए, पूर्व मंत्री व लहार विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह ने इन सभी को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई.
शिक्षा ने मिटा दीं सरहदेंः रशिया के छात्रों को Bio-physics पढ़ा रहे भिंड के 'सत्यभान'
जिलाअध्यक्ष के बदलाव का असर
भिंड में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के बदलाव के साथ ही विपक्ष मजबूत होता नगर आ रहा है, यही कारण है कि नई जिम्मेदारी संभालते ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष मान सिंह कुशवाह और शहर अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा ने दो दर्जन से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं की एंट्री कांग्रेस में करा दी है. बुधवार को भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य समीर भदौरिया करीब 25 समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए.
भाजपा की नीतियां और जिलाध्यक्ष का बर्ताव ठीक नहीं
समीर भदोरिया ने बताया कि वर्तमान में जिले में भाजपा की कार्यप्रणाली कार्यकर्ताओं के प्रति ठीक नहीं है, जिलाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि भिंड जिलाध्यक्ष अकेले चलने की नीति अपना रहे हैं, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भी अगर पार्टी में कोई दुर्व्यवहार हो, तब भी कुछ नहीं कहते. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और जिलाध्यक्ष के रवैये से नाखुश होकर उन्होंने यह कदम उठाया है.
पूर्व मंत्री ने नए सदस्यों को दी बधाई
समीर भदौरिया का कहना है कि अभी वे कुछ युवाओं के साथ आए हैं, जल्द ही भाजपा छोड़ उनके साथ सैकड़ों युवा कांग्रेस में शामिल होंगे. वहीं डॉ. गोविंद सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता लेने वाली सभी युवाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी है.