भिंड। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया. जिसके तुरंत बाद इसके विरोध में लहार भाजपा नेता पूर्व विधायक रसाल सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कमलनाथ का विरोध किया गया.
विरोध प्रदर्शन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री कमलनाथ का विरोध किया. साथ ही सोनिया गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाये. इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामकुमार महाते, मंडल अध्यक्ष भाजपा नंदराम बघेल, पूर्व भाजपा सदस्यता प्रभारी संजीव चौधरी ठेकेदार के साथ ही कई भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.