भिंड। भिंड दतिया सांसद संध्या राय को बीजेपी ने प्रदेश उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है. नई जिम्मेदारी मिलने पर नव नियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष संध्या राय गुरुवार को भिंड पहुंची. इसी दौरान जगह जगह पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. सांसद संध्या राय के भिंड आने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें वे शामिल हुए और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
भिंड को मिल सकती है बजट में सौगात
भिंज पहुंची सांसद संध्या राय ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान बजट पर भी चर्चा की. उनका कहना है कि मध्यप्रदेश बड़ा क्षेत्र है. भिंड लोकसभा में पहले ही सैनिक स्कूल और चम्बल एक्सप्रेस वे दोनों स्वीकृत हो चुकी है. इस बार भिंड ग्वालियर हाईवे को 4 लेन करने का प्रस्ताव रखा गया है. जिसपर मुझे आश्वासन भी मिला है. उन्होंने उम्मीद है कि बजट में यह सौगात भिंड को मिल सकती है.
BJP की प्रदेश उपाध्यक्ष संध्या राय को बजट से उम्मीद,भिंड को मिल सकती है सौगात
प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर सांसद संध्या राय भिंड पहुंची. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान संध्या राय ने ईटीवी भारत से बातचीत में बजट पर भी चर्चा की.
भिंड। भिंड दतिया सांसद संध्या राय को बीजेपी ने प्रदेश उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है. नई जिम्मेदारी मिलने पर नव नियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष संध्या राय गुरुवार को भिंड पहुंची. इसी दौरान जगह जगह पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. सांसद संध्या राय के भिंड आने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें वे शामिल हुए और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
भिंड को मिल सकती है बजट में सौगात
भिंज पहुंची सांसद संध्या राय ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान बजट पर भी चर्चा की. उनका कहना है कि मध्यप्रदेश बड़ा क्षेत्र है. भिंड लोकसभा में पहले ही सैनिक स्कूल और चम्बल एक्सप्रेस वे दोनों स्वीकृत हो चुकी है. इस बार भिंड ग्वालियर हाईवे को 4 लेन करने का प्रस्ताव रखा गया है. जिसपर मुझे आश्वासन भी मिला है. उन्होंने उम्मीद है कि बजट में यह सौगात भिंड को मिल सकती है.