भिंड। जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक दल वोटरों को साधने में लगे हैं. कांग्रेस हो या बीजेपी फील्ड में जनता को लुभाने के लिए पूरी जान लगा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में इस बार 1 नहीं दो नहीं बल्कि पांच-पांच जन आशीर्वाद यात्राएं शुरू की हैं, जिनमें चंबल रीजन में चल रही यात्रा भिंड जिले में पहुंच चुकी है. जिसकी कमान शनिवार को राष्ट्रीय स्तर के दो बड़े नेता नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सम्हाली महाराणा से होते हुए भिंड के जिला मुख्यालय पर यह आशीर्वाद यात्रा का जबरदस्त स्वागत हुआ, बड़ी बात यह थी की जिला मुख्यालय पर जनआशीर्वाद यात्रा बिना रथ रात करीब 12:15 पर पहुंची. आधी रात गुज़र जाने के बावजूद कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था.
रथ की जगह कार से पहुंची यात्रा: भारी बारिश के बीच रात करीब 12:15 बजे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अपनी कार से जन आशीर्वाद यात्रा लेकर जनसभा स्थल पर पहुंचे. लगातार हो रही बारिश के बावजूद जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे तो वहीं बीजेपी के तीनों दिग्गज भी बारिश के बीच ही पर भिंड की जनता से मिले.
तोमर कर रहे थे भीड़ को शांत रहने की अपील, सिंधिया देते रहे पोज: जन आशीर्वाद यात्रा के मंच पर कुछ ऐसे दृश्य भी देखने को मिले, जिससे बीजेपी के नेताओं के अलग-अलग रंग दिखाई दिए. पहले तो बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के 5-7 मिनट बाद ही सभा को बीच में छोड़कर चले गए. बताया गया कि वीडी शर्मा को ट्रेन पकड़नी थी, इसलिए कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर उन्हें ग्वालियर के लिए रवाना होना पड़ा. वहीं दूसरा वाक्या तब देखने मिला जब मंच पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर उत्साही जनता को शांत कराने के लिए जनता से अपील करते नजर आए. वहीं ठीक उनके पास खड़े ज्योतिरादित्य सिंधिया अलग-अलग तरह के पोज बनाते दिखे. हद तो तब हो गई जब अपनी स्पीच खत्म करने के बाद सिंधिया ने भिंड में मौजूद रहे बीजेपी के तमाम नेताओं का यह कहकर मखौल उड़ा दिया की जिन नेताओं के कपड़े इस बारिश में नहीं भीगे, उन्होंने उतनी मेहनत नहीं की है.
सिंधिया ने मंच से दिलायी कांग्रेस के सफाये की शपथ: वहीं मंच सभा को संबोधित करते हुए जहां देश के कृषि मंत्री और इस यात्रा की ज़िम्मेदारी संभाल रहे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आने वाले चुनाव के लिए जनता और कार्यकर्ताओं से समर्थन की अपील की, तो वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रात 12 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे कार्यकर्ताओं और भिंड जनता का शुक्रिया अदा किया. इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच की कमान अपने हाथ में ली और आगामी विधानसभा को लेकर कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर जनता से कहा के "प्रदेश के दो भाइयों का इशारा दिग्विजय सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर था. अपने भाषण के साथ-साथ सिंधिया ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सभी भाजपाइयों और अन्य नेताओं को जनता के साथ मिल कर शपथ लेने की बात कही है.