भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में सीएम शिवराज सिंह ने खुले मंच से चौंकाने वाला बयान दिया है. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'ज्योतिरादित्य सिंधिया से पहले रणवीर जाटव मेरे पास आए थे और कहा था कि कांग्रेस की सरकार नहीं रहनी चाहिए. अब चाहे जो हो जाए इस कांग्रेस की सरकार को गिराकर ही हम चैन की सांस लेंगे'.
दरअसल बीजेपी के स्टार प्रचारकों में सबसे टॉप पर माने जा रहे सीएम शिवराज सिंह चौहान आज भिंड जिले की दोनों विधानसभा मेहगांव और गोहद में चुनावी सभाएं संबोधित करने पहुंचे थे. जिसमें गोहद के मालनपुर में आयोजित चुनावी सभा पर सीएम शिवराज ने जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने रणवीर जाटव के लिए मतदाताओं से वोट करने की अपील की है.
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी उस दौरान भ्रष्टाचार चरम पर था. वह योजनाएं बंद करते जा रहे थे जिसकी वजह से जनता परेशान हो रही थी. उन्होंने भिंड के साथ भी नाइंसाफी की थी. जिसके बाद रणवीर जाटव ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी पहले मेरे पास आकर कहे थे कि यह सरकार नहीं रहनी चाहिए. यह मध्य प्रदेश को बर्बाद कर देंगे.
लिहाजा अब तक कांग्रेस बीजेपी में शामिल हुए विधायकों पर 35 करोड़ रूपये में बिकने का आरोप लगाती रही है. अब तक कहा जा रहा था कि इन 22 विधायकों ने सिंधिया के साथ हो रहे व्यवहार से आहत होकर और जनता के विकास कार्यों की अनदेखी के चलते कांग्रेस से बगावत की थी. और बीजेपी में शामिल हुए थे, लेकिन सीएम शिवराज सिंह के खुले मंच से दिए इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज कर दी है.