ETV Bharat / state

भिंड में बड़ा हादसा: भंडारा खाकर लौट रहे यात्रियों से भरी नाव पलटी, 10 को किया रेस्क्यू, 2 बच्चे लापता - भिंड नदी में डूबे बच्चे

भिंड ज़िले में शुक्रवार की शाम बड़ा हादसा हो गया, जहां भंडारा खाकर लौट रहे यात्रियों से भरी नाव सिंध नदी में पलट गई. जिसके बाद 10 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया लोकिन दो बच्चे अभी भी लापता हैं.

dbgjg
भिंड में बड़ा हादसा
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 11:14 PM IST

भिंड। ज़िले में शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हो गया, दरअसल, हिलगँवा गाँव से टेहनगुर में यात्रियों से भारी नाव सिंध नदी में पलट गई. हादसे के बाद ग्रामीणों ने 10 लोगों को रेस्क्यू कर लिया. लेकिन अभी फिलहाल, 2 बच्चे लापता हैं. पुलिस के साथ प्रशासन, होम गार्ड और एसडीआरएफ़ की टीम ने मौक़े पर पहुँच कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

भिंड में बड़ा हादसा

रेस्क्यू कर बचाई गईं 10 जानें
दरअसल घटना भिंड के नयागांव थाना क्षेत्र के टेहनगुर में हिलगँवा गांव से कुछ लोग भंडारा खाने आए थे. लेकिन वापस आते समय सिंध नदी में नाव पलट गयी. हादसे के समय नाव में करीब 12 बैठे थे. जिसमें से 10 लोगों को ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बचा लिया. जिसकी पुष्टि एएसपी कमलेश कुमार ने की है. इसी के साथ दो बच्चों के लापता होने की खबर है.

हादसे में दो बच्चे लापता
परिजनों के अनुसार, घटना में नाव में सवार दो बच्चे द्रौपती पिता सुखड़ीं बघेल उम्र 16 साल निवासी हिलगवां थाना रौन और ओम पिता शुभाष बघेल 13 साल निवासी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. फिलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दोनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी है.

सर्चिंग ऑपरेशन जारी
जानकारी मिलने के बाद एएसपी कमलेश कुमार के साथ एसडीएम और अन्य अधिकारी और होम गार्ड/ एस डी आर एफ की टीम भी पहुँच चुकी है. फिलहाल, सर्चिंग ऑपरेशन जारी है. हालाँकि अंधेरा होने की वजह से सर्चिंग कठिन साबित होती दिख रही है.

भिंड। ज़िले में शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हो गया, दरअसल, हिलगँवा गाँव से टेहनगुर में यात्रियों से भारी नाव सिंध नदी में पलट गई. हादसे के बाद ग्रामीणों ने 10 लोगों को रेस्क्यू कर लिया. लेकिन अभी फिलहाल, 2 बच्चे लापता हैं. पुलिस के साथ प्रशासन, होम गार्ड और एसडीआरएफ़ की टीम ने मौक़े पर पहुँच कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

भिंड में बड़ा हादसा

रेस्क्यू कर बचाई गईं 10 जानें
दरअसल घटना भिंड के नयागांव थाना क्षेत्र के टेहनगुर में हिलगँवा गांव से कुछ लोग भंडारा खाने आए थे. लेकिन वापस आते समय सिंध नदी में नाव पलट गयी. हादसे के समय नाव में करीब 12 बैठे थे. जिसमें से 10 लोगों को ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बचा लिया. जिसकी पुष्टि एएसपी कमलेश कुमार ने की है. इसी के साथ दो बच्चों के लापता होने की खबर है.

हादसे में दो बच्चे लापता
परिजनों के अनुसार, घटना में नाव में सवार दो बच्चे द्रौपती पिता सुखड़ीं बघेल उम्र 16 साल निवासी हिलगवां थाना रौन और ओम पिता शुभाष बघेल 13 साल निवासी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. फिलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दोनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी है.

सर्चिंग ऑपरेशन जारी
जानकारी मिलने के बाद एएसपी कमलेश कुमार के साथ एसडीएम और अन्य अधिकारी और होम गार्ड/ एस डी आर एफ की टीम भी पहुँच चुकी है. फिलहाल, सर्चिंग ऑपरेशन जारी है. हालाँकि अंधेरा होने की वजह से सर्चिंग कठिन साबित होती दिख रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.