ETV Bharat / state

Bhind Tanker Overturned: भिंड में बही सरसों की धार, टैंकर पलटा तो लोगों में मची तेल लूटने की होड़

author img

By

Published : Jul 30, 2023, 11:27 AM IST

Updated : Jul 30, 2023, 12:46 PM IST

भिंड जिले में हाइवे पर सरसों से भरा टैंकर बेकाबू होकर पलट गया. तेल बिखरने की सूचना पर आस पास के लोग भी हाइवे पर पहुंच गए. लोगों में तेल लूटने की होड़ मच गई. कोई बाल्टी, कोई बर्तन तो कोई प्लास्टिक के डिब्बे लेकर पहुंच गया.

Bhind Tanker Overturned
सरसों के तेल से भरा टैंकर बेकाबू होकर पलटा

भिंड में सरसों के तेल से भरा टैंकर पलटा

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में सरसों के तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना आज रविवार सुबह मिहोना के बालाजी मंदिर के पास घटी. हादसे में ड्राइवर और क्लीनर की जान बाल-बाल बची. जैसे ही टैंकर पलटा तो तेल लूटने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. लोग घरों से बर्तन लेकर टैंकर के पास पहुंचे और तेल निकालने लगे. जिससे हाईवे पर जाम की स्तिथि बन गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस को देखकर भी लोगों ने तेल भरना जारी रखा. जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़कर टैंकर से दूर किया. बताया जा रहा है कि टैंकर मुरैना जिले से बंगाल जा रहा था.

जानकारी ही लगते तेल लूटने मची होड़: घटना रविवार सुबह नेशनल हाईवे 552 की है. जब सरसों के तेल से भरा टैंकर लेकिन भिंड से गुज़र रहा था. इसी दौरान बालाजी धाम के पास यह हादसे का शिकार हो गया और सड़क किनारे एक खेत में पलट गया. जैसे ही स्थानीय लोगों को इस बात की जानकारी लगी तो मौक़े पर भीड़ इकट्ठा हो गई और इन लोगों ने प्लास्टिक के बाल्टी, डब्बों यहा तक कि पॉलिथीन तक में सरसों का तेल कंटेनर से चुराना शुरू कर दिया.

मुरैना से बंगाल जा रहा था तेल से भरा कंटेनर: स्थिति की जानकारी लगने पर मिहोना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाईश भी दी, लेकिन बावजूद इसके लोग नहीं माने तो पुलिस जवानों ने टैंकर से दूर करने के लिए लोगों को खदेड़ना शुरू किया. टैंकर ड्राइवर पप्पू शर्मा ने बताया कि ''वह मुरैना से इस टैंकर को सरसों के तेल से रीफिल कराकर बंगाल के हार्डिया के लिए रवाना हुआ था. टैंकर में करीब 31,400 लीटर सरसों का तेल था. बालाजी धाम मंदिर के पास एक ऑटो को बचाने के चक्कर में उसने टैंकर को खेत की तरफ मोड़ दिया जिससे वह खेत में पलट गया.

Also Read:

पुलिस की समझाइश के बाद भी नहीं रुके लोग: वहीं, मामले की जानकारी देते हुए मिहोना थाना प्रभारी ने बताया कि ''सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. यहां हाईवे पर भीषण जाम लग रहा था किसी तरह यातायात को सुचारु किया गया और लोगों को समझाइश दी गई. टैंकर से निकल रहा तेल खेत में मौजूद कीचड़ और नाले के पानी से मिश्रित हो गया है. पुलिस ने मना किया इसे न भरे इसके बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हुए. पुलिस ने उन्हें हटाने और समझाइश देकर इस लूट को रोकने का प्रयास किया.

भिंड में सरसों के तेल से भरा टैंकर पलटा

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में सरसों के तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना आज रविवार सुबह मिहोना के बालाजी मंदिर के पास घटी. हादसे में ड्राइवर और क्लीनर की जान बाल-बाल बची. जैसे ही टैंकर पलटा तो तेल लूटने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. लोग घरों से बर्तन लेकर टैंकर के पास पहुंचे और तेल निकालने लगे. जिससे हाईवे पर जाम की स्तिथि बन गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस को देखकर भी लोगों ने तेल भरना जारी रखा. जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़कर टैंकर से दूर किया. बताया जा रहा है कि टैंकर मुरैना जिले से बंगाल जा रहा था.

जानकारी ही लगते तेल लूटने मची होड़: घटना रविवार सुबह नेशनल हाईवे 552 की है. जब सरसों के तेल से भरा टैंकर लेकिन भिंड से गुज़र रहा था. इसी दौरान बालाजी धाम के पास यह हादसे का शिकार हो गया और सड़क किनारे एक खेत में पलट गया. जैसे ही स्थानीय लोगों को इस बात की जानकारी लगी तो मौक़े पर भीड़ इकट्ठा हो गई और इन लोगों ने प्लास्टिक के बाल्टी, डब्बों यहा तक कि पॉलिथीन तक में सरसों का तेल कंटेनर से चुराना शुरू कर दिया.

मुरैना से बंगाल जा रहा था तेल से भरा कंटेनर: स्थिति की जानकारी लगने पर मिहोना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाईश भी दी, लेकिन बावजूद इसके लोग नहीं माने तो पुलिस जवानों ने टैंकर से दूर करने के लिए लोगों को खदेड़ना शुरू किया. टैंकर ड्राइवर पप्पू शर्मा ने बताया कि ''वह मुरैना से इस टैंकर को सरसों के तेल से रीफिल कराकर बंगाल के हार्डिया के लिए रवाना हुआ था. टैंकर में करीब 31,400 लीटर सरसों का तेल था. बालाजी धाम मंदिर के पास एक ऑटो को बचाने के चक्कर में उसने टैंकर को खेत की तरफ मोड़ दिया जिससे वह खेत में पलट गया.

Also Read:

पुलिस की समझाइश के बाद भी नहीं रुके लोग: वहीं, मामले की जानकारी देते हुए मिहोना थाना प्रभारी ने बताया कि ''सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. यहां हाईवे पर भीषण जाम लग रहा था किसी तरह यातायात को सुचारु किया गया और लोगों को समझाइश दी गई. टैंकर से निकल रहा तेल खेत में मौजूद कीचड़ और नाले के पानी से मिश्रित हो गया है. पुलिस ने मना किया इसे न भरे इसके बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हुए. पुलिस ने उन्हें हटाने और समझाइश देकर इस लूट को रोकने का प्रयास किया.

Last Updated : Jul 30, 2023, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.