भिंड। शिवराज सरकार के मंत्री ओपीएस भदौरिया का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है. वह क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में बुद्धिजीवी कौम और जाति के लोगों के बारे में बोलते नजर आ रहे हैं. मंत्री ओपीएस भदौरिया ने अपने वायरल वीडियो के बारे में ETV भारत से कहा कि, उन्होंने जो बयान दिया था. उसके अलग मायने निकाले गए हैं, राजनीतिक विरोधियों ने उस बयान को अलग दिशा दे दी है. वे कतई किसी समाज की भावनाओं को आहत करने वाले बयान नहीं देते. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज के प्रति उनके मन मे ना सिर्फ सम्मान है, बल्कि हमेशा उनके दिल मे श्रद्धा रही है. यह श्रद्धा हमेशा थी, है और आगे भी हमेशा रहेगी.
कांग्रेस का तंज: अब मंत्री के बयान और फिर सफाई पर कांग्रेस भी चुटकी लेने से पीछे नही हटी, कांग्रेस में रहते ओपीएस भदौरिया के पूर्व सहयोगी रहे डॉ अनिल भारद्वाज का कहना है कि, भारतीय जनता पार्टी पहले हिंदुत्व की बात करती थी, लेकिन कुछ समय से देखा जा रहा है कि यह लोग जातिगत राजनीति पर उतर आए हैं. उन्होंने बिसेन, प्रीतम लोधी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी और अब प्रदेश के मंत्री ओपीएस भदौरिया का हवाला देते हुए कहा कि, मंत्री ने जो जातिगत बयान दिया है वो देश को तोड़ने वाला बयान है. अनिल भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के पीछे भी यही कारण है क्योंकि भाजपा लगातार समाज में वैमनस्यता फैला रही है. इसलिए देश को जोड़ने का काम कांग्रेस कर रही है.
सिंधिया समर्थक उन्हीं को दे रहे धोखा: डॉ. अनिल भारद्वाज ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर भी बयान दिया उन्होंने कहा कि मंत्री ओपीएस भदौरिया सिंधिया के समर्थक हैं, सिंधिया ने कांग्रेस को धोखा दिया था लेकिन आज उन के ही लोग उनको धोखा देने का काम कर रहे हैं. जिस दल के व्यक्ति की मदद की बात वह कह रहे हैं वह सिंधिया के घोर विरोधी हैं, हालांकि इससे फायदा तो कांग्रेस का ही है. अब सिंधिया विचार करें कि, जिनका साथ दिया वे क्या कर रहे हैं.
सुर्खियों में रहे इन भाजपा नेताओं के बयान : एक के बाद एक लगातार बीजेपी नेताओं के बयान सुर्खियों में रहते हैं. कुछ समय पहले प्रीतम लोधी ने ब्राह्मण समाज पर खुले मंच से टिप्पड़ी की थी, जिसके बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. इसके बाद बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी ने भिंड के लहार में दशहरे के कार्यक्रम में जनता के बीच बयान दिया कि हर वर्ष प्रयास करते हैं, लेकिन रावण मर नहीं रहा. माना जा रहा है कि इस बयान में उन्होंने रावण से तुलना लगातार 7 बार से लहार विधायक बन रहे विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के लिए की थी. अब मंत्री ओपीएस भदौरिया हाल ही में ग्वालियर में क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में पूरी धरती पर क्षत्रियों का राज लाने की बात करते दिखाई दिए, यहां तक कि अपने बयान में उन्होंने यह तक कह दिया कि "क्षत्रिय समाज का नेता किसी भी दल में हो, उसे समर्थन देना हमारा राजनैतिक और सामाजिक कर्तव्य है."