भिंड। ग्वालियर नेशनल हाईवे 719 पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित यात्री बस ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए मालनपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने चार घंटे तक हाईवे 719 पर चक्का जाम कर दिया. (bhind road accident)
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत: ग्वालियर के आंतरी थाना अंतर्गत एराया गांव के रहने वाले रानू चौहान और गौरव चौहान बाइक से जा रहे थे. तभी मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया के पास हाईवे किनारे स्थित भदौरिया टावर के पास एक अनियंत्रित तेज रफ्तार बस ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार रानू चौहान की मौत हो गई, साथ ही दूसरा बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने घायल गौरव चौहान को मालनपुर स्थित अस्पताल पहुंचाया, और मृतक रानू के घर सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया. (passenger bus hit bike in bhind)
पुलिस और एम्बुलेंस पर देरी से आने का आरोप: पीड़ित परिजन ने आरोप लगाया है कि घटना के आधे घंटे तक दोनों घायल युवक सड़क पर पड़े तड़पते रहे, लेकिन मौके पर ना तो पुलिस प्रशासन का कोई अधिकारी पहुंचा और ना ही एम्बुलेंस पहुंची. जिसके चलते गंभीर रूप से घायल रानू की सड़क पर ही मौत हो गई. अगर समय रहते उसको मेडिकल सहायता मिल जाती तो उसको बचाया जा सकता था. इसी बात से आक्रोशित परिजनों ने हाईवे जाम किया.
Shivpuri Accident: सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत, पति के साथ मायके जा रही थी पत्नी
मुआवजे की मांग पर अड़े पीड़ित परिजन: घटना की सूचना मिलते ही गोहद एसडीएम, एसडीओपी, मेहगांव एसडीओपी, मालनपुर पुलिस एंडोरी थाना का बल गोहद चौराहा थाने के भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. यहां सभी अधिकारी पीड़ित परिवार को समझाने का प्रयास करने में लगे रहे, लेकिन परिजनों की मांग थी कि मृतक की पत्नी और दो बेटियां है जिनकी शिक्षा और भरण पोषण के लिए मुआवजा दिया जाए. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने उचित दुर्घटना मुआवजा का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजनों ने जाम खोला. (bhind accident one killed)