भिंड। नकली व मिलावटी वस्तुओं का उत्पादन व बाजार में बेचने वालों के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रहा है. इस कड़ी में एक बार फिर जिला प्रशासन ने मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो दूध की डेयरी पर छापा मारा. इस मौके पर करीब चार हजार लीटर नकली दूध और तीन ड्रम नकली घी बरामद हुआ है. जो करीब 600 लीटर माना जा रहा है. इसके अलावा डेयरी से कास्टिक सोडा, दूध पाउडर, केमिकल, डालडा समेत अन्य मिलावटी सामान भी जब्त किया है.
पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि भिंड शहर में नकली दूध का कारोबार चल रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने अकोड़ा गांव में संचालित कुछ दूध डेयरी पर मिलावटखोरी की जा रही थी. जिसके आधार पर छापेमार कार्रवाई की गई.
दरअसल पूरे प्रदेश में सरकार ने मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. इसी के तहत भिंड जिले में ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम अकोड़ा में संचालित दूध डेयरी पर पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापा मारा. डीएसपी मोतीलाल कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार भिंड के अकोड़ा गांव में संचालित कुछ दूध डेयरी पर मिलावट खोरी की शिकायत मिल रही थी. जिसकी निशानदेही पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस मामले में दो लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.