ETV Bharat / state

भिंड पुलिस ने 4 दिनों में पकड़े 25 तस्कर, मानो अवैध हथियार के साथ सैर पर निकल थे अपराधी

भिंड जिले में हथियार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. बीते 4 दिनों में 25 आरोपियों से पुलिस ने 25 अवैध हथियार और 30 ज़िंदा राउंड बरामद किए हैं. यह सभी हथियार वाहन चेकिंग के दौरान मिले हैं. पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के लिए की जा रही कार्रवाई पर सवालिया निशान भी खड़े हो रहे हैं.

bhind Police caught 25 smugglers
वाहन चेकिंग के दौरान हथियार बरामद
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 11:09 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 11:14 PM IST

भिंड पुलिस ने 4 दिनों में पकड़े 25 तस्कर

भिंड। मध्य प्रदेश का भिंड जिला लम्बे समय से अवैध हथियारों का गढ़ रहा है. छोटी छोटी बातों में जहां अपराधी अवैध हथियारों से हमला कर देते हैं. उसी भिंड में हाल ही में नवागत डीआईजी की फटकार के बाद पुलिस की कुंभकर्णी नींद टूटी नज़र आ रही है. क्योंकि बीते 4 दिनों में अवैध हथियारों के लिए सभी क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाकर क़रीब 2 दर्जन से अधिक आरोपियों से पुलिस ने 25 अवैध हथियार और 30 ज़िंदा राउंड बरामद किए हैं. जिनकी जानकारी भी प्रतिदिन प्रेस कांफ्रेंस के जरिए मीडिया में दी जा रही है. वहीं शनिवार को भी शहर कोतवाली पुलिस द्वारा हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है.

bhind Police caught 25 smugglers
वाहन चेकिंग के दौरान हथियार बरामद

हथियार तस्कर गिरफ्तार: शुक्रवार को हुई शहर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई के बाद भिंड पुलिस के आला अफसरों ने बाक़ायदा प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी दी. जिसमें बताया गया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के एमजेएस कॉलेज मैदान में एक तस्कर बाइक पर हथियारों की खेप के साथ मौजूद है. वह उन्हें खपाने के उद्देश्य से आया है. जानकारी के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने दबिश दी और घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया.

bhind Police caught 25 smugglers
4 दिनों में भिंड पुलिस ने पकड़े 25 तस्कर

आरोपी से बरामद हुई अवैध हथियारों की खेप: आरोपी के पास से शहर कोतवाली पुलिस ने हथियारों का जखीरा भी बरामद किया. उसके पास से 32 बोर की 9 पिस्टल, 8 मैगज़ीन और 4 जिंदा राउंड मिले, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया. वहीं आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला भी दर्ज कर लिया गया है. साथ ही उससे इन हथियारों की खरीदी और सप्लाई के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है.

संदेह के घेरे में कार्रवाइया: अचानक पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के लिए की जा रही कार्रवाई भी सवालिया निशान छोड़ रही है. क्योंकि जिस नाटकीय ढंग से पुलिस को चेकिंग में अवैध हथियार मिल रहे हैं उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है की जिले में हर अपराधी अवैध हथियार लेकर घूमने निकल रहा है.

कब और कहां कितने अवैध हथियार पकड़े: पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान लहार थाना क्षेत्र से 1 कट्टा और 2 जिंदा राउंड, फूप थाना क्षेत्र से 1 कट्टा और 1 जिंदा राउंड, कोतवाली थाना क्षेत्र से 1 कट्टा और 1 जिंदा राउंड, गोरमी थाना क्षेत्र से 1 कट्टा और 2 जिंदा राउंड, बरासो इलाके से 1 कट्टा और 1 जिंदा राउंड बरामद किया है. वहीं, बुधवार को मालनपुर इलाके से 1 कट्टा और 1 जिंदा राउंड, गोहद चौराहा से 1 कट्टा और 1 जिंदा राउंड, रौन इलाके से 1 कट्टा और 1 जिंदा राउंड, गोरमी क्षेत्र से 1 कट्टा और 2 जिंदा राउंड, मेहगांव से 1 कट्टा और 1 जिंदा राउंड, कोतवाली से 1 कट्टा और 1 जिंदा राउंड, देहात इलाके से 1 कट्टा और 1 जिंदा राउंड जब्त किया है. गुरुवार को असवार इलाके से 1 कट्टा और 2 जिंदा राउंड, मिहोना से 1 कट्टा और 1 जिंदा राउंड, आलमपुर से 1 कट्टा और 1 जिंदा राउंड, मौ इलाके से 1 कट्टा और 1 जिंदा राउंड, गोहद क्षेत्र से 1 कट्टा और 2 जिंदा राउंड, एंडोरी से 1 कट्टा और 1 जिंदा राउंड, भारौली इलाके से 1 कट्टा और 1 जिंदा राउंड, नयागांव से 1 कट्टा और 1 जिंदा राउंड, ऊमरी इलाके से 1 कट्टा और 1 जिंदा राउंड, बरोही से 1 कट्टा और 1 जिंदा राउंड, देहात इलाके से 1 कट्टा और 1 जिंदा राउंड, सुरपुरा से 1 कट्टा और 2 जिंदा राउंड बरामद किया है. शुक्रवार को शहर कोतवाली से 1 रिवॉल्वर, 12 कट्टा, 8 मेगज़ीन, और 4 जिंदा राउंड जब्त किए हैं.

Also Read: संबंधित इन खबरों पर डालें एक नजर

पुलिस की कार्रवाई से उठ रहे सवाल:

  1. बीते चार दिनों की कार्रवाइयों में पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रों में सभी हथियार वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े. क्या सभी आरोपी अवैध हथियार लेकर घूमने निकल पड़े हैं?
  2. लगातार अख़बार और समाचारों में हो रही कार्रवाइयों की जानकारी प्रेषित हो रही है. बावजूद अवैध हथियार रखने वाले बेफ़िक्री से हथियारों के साथ सफर कर रहे हैं?
  3. चार दिन में 25 आरोपियों से अवैध हथियार (अधिया, कट्टे, पिस्टल) बरामद किए. एक्का दुक्का को छोड़ कर सभी आरोपियों से हथियार के साथ सिर्फ़ एक-एक ही जिन्दा राउंड मिला. क्या कोई अपराधी वारदात में एक राउंड फ़ायर कर हथियार को रीलोड करने वापस अड्डे पर जाएगा या हथियार फेंककर फरार हो जाएगा.
  4. इस तरह की कार्रवाइयां बीते दो साल में क्यों नहीं की गई. क्या पुलिस किसी आला अधिकारी की फटकार का इंतज़ार कर रही थी.
  5. भिंड आए स्पेशल डीजी, सीआईडी और नवागत डीआईजी ने भिंड में रेत के अवैध कारोबार को कुचलने के सख्त निर्देश दिए थे. फिर इसे छोड़कर पुलिस दूसरी दिशा में कार्रवाई पर क्यों जुटी हुई है.

अफसरों की फटकार के बात कार्रवाई: खैर उद्देश्य कुछ भी हो अपराधों पर लगाम कसने के लिए कार्रवाइयां भी जरूरी हैं. लेकिन जिस तरह की कार्रवाई आला अफ़सरों की फटकार के बाद भिंड में देखने को मिल रही हैं कहीं ना कहीं उन पर सवाल उठना लाज़मी है. क्योंकि पुलिस हथियार बरामद करने के लिए सजग नजर आ रही है और इतनी सघन चेकिंग के बाद भी अपराधी इतने बेख़ौफ़ कैसे हैं इस बात को भी नजरअन्दाज नहीं किया जा सकता है.

भिंड पुलिस ने 4 दिनों में पकड़े 25 तस्कर

भिंड। मध्य प्रदेश का भिंड जिला लम्बे समय से अवैध हथियारों का गढ़ रहा है. छोटी छोटी बातों में जहां अपराधी अवैध हथियारों से हमला कर देते हैं. उसी भिंड में हाल ही में नवागत डीआईजी की फटकार के बाद पुलिस की कुंभकर्णी नींद टूटी नज़र आ रही है. क्योंकि बीते 4 दिनों में अवैध हथियारों के लिए सभी क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाकर क़रीब 2 दर्जन से अधिक आरोपियों से पुलिस ने 25 अवैध हथियार और 30 ज़िंदा राउंड बरामद किए हैं. जिनकी जानकारी भी प्रतिदिन प्रेस कांफ्रेंस के जरिए मीडिया में दी जा रही है. वहीं शनिवार को भी शहर कोतवाली पुलिस द्वारा हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है.

bhind Police caught 25 smugglers
वाहन चेकिंग के दौरान हथियार बरामद

हथियार तस्कर गिरफ्तार: शुक्रवार को हुई शहर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई के बाद भिंड पुलिस के आला अफसरों ने बाक़ायदा प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी दी. जिसमें बताया गया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के एमजेएस कॉलेज मैदान में एक तस्कर बाइक पर हथियारों की खेप के साथ मौजूद है. वह उन्हें खपाने के उद्देश्य से आया है. जानकारी के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने दबिश दी और घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया.

bhind Police caught 25 smugglers
4 दिनों में भिंड पुलिस ने पकड़े 25 तस्कर

आरोपी से बरामद हुई अवैध हथियारों की खेप: आरोपी के पास से शहर कोतवाली पुलिस ने हथियारों का जखीरा भी बरामद किया. उसके पास से 32 बोर की 9 पिस्टल, 8 मैगज़ीन और 4 जिंदा राउंड मिले, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया. वहीं आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला भी दर्ज कर लिया गया है. साथ ही उससे इन हथियारों की खरीदी और सप्लाई के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है.

संदेह के घेरे में कार्रवाइया: अचानक पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के लिए की जा रही कार्रवाई भी सवालिया निशान छोड़ रही है. क्योंकि जिस नाटकीय ढंग से पुलिस को चेकिंग में अवैध हथियार मिल रहे हैं उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है की जिले में हर अपराधी अवैध हथियार लेकर घूमने निकल रहा है.

कब और कहां कितने अवैध हथियार पकड़े: पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान लहार थाना क्षेत्र से 1 कट्टा और 2 जिंदा राउंड, फूप थाना क्षेत्र से 1 कट्टा और 1 जिंदा राउंड, कोतवाली थाना क्षेत्र से 1 कट्टा और 1 जिंदा राउंड, गोरमी थाना क्षेत्र से 1 कट्टा और 2 जिंदा राउंड, बरासो इलाके से 1 कट्टा और 1 जिंदा राउंड बरामद किया है. वहीं, बुधवार को मालनपुर इलाके से 1 कट्टा और 1 जिंदा राउंड, गोहद चौराहा से 1 कट्टा और 1 जिंदा राउंड, रौन इलाके से 1 कट्टा और 1 जिंदा राउंड, गोरमी क्षेत्र से 1 कट्टा और 2 जिंदा राउंड, मेहगांव से 1 कट्टा और 1 जिंदा राउंड, कोतवाली से 1 कट्टा और 1 जिंदा राउंड, देहात इलाके से 1 कट्टा और 1 जिंदा राउंड जब्त किया है. गुरुवार को असवार इलाके से 1 कट्टा और 2 जिंदा राउंड, मिहोना से 1 कट्टा और 1 जिंदा राउंड, आलमपुर से 1 कट्टा और 1 जिंदा राउंड, मौ इलाके से 1 कट्टा और 1 जिंदा राउंड, गोहद क्षेत्र से 1 कट्टा और 2 जिंदा राउंड, एंडोरी से 1 कट्टा और 1 जिंदा राउंड, भारौली इलाके से 1 कट्टा और 1 जिंदा राउंड, नयागांव से 1 कट्टा और 1 जिंदा राउंड, ऊमरी इलाके से 1 कट्टा और 1 जिंदा राउंड, बरोही से 1 कट्टा और 1 जिंदा राउंड, देहात इलाके से 1 कट्टा और 1 जिंदा राउंड, सुरपुरा से 1 कट्टा और 2 जिंदा राउंड बरामद किया है. शुक्रवार को शहर कोतवाली से 1 रिवॉल्वर, 12 कट्टा, 8 मेगज़ीन, और 4 जिंदा राउंड जब्त किए हैं.

Also Read: संबंधित इन खबरों पर डालें एक नजर

पुलिस की कार्रवाई से उठ रहे सवाल:

  1. बीते चार दिनों की कार्रवाइयों में पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रों में सभी हथियार वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े. क्या सभी आरोपी अवैध हथियार लेकर घूमने निकल पड़े हैं?
  2. लगातार अख़बार और समाचारों में हो रही कार्रवाइयों की जानकारी प्रेषित हो रही है. बावजूद अवैध हथियार रखने वाले बेफ़िक्री से हथियारों के साथ सफर कर रहे हैं?
  3. चार दिन में 25 आरोपियों से अवैध हथियार (अधिया, कट्टे, पिस्टल) बरामद किए. एक्का दुक्का को छोड़ कर सभी आरोपियों से हथियार के साथ सिर्फ़ एक-एक ही जिन्दा राउंड मिला. क्या कोई अपराधी वारदात में एक राउंड फ़ायर कर हथियार को रीलोड करने वापस अड्डे पर जाएगा या हथियार फेंककर फरार हो जाएगा.
  4. इस तरह की कार्रवाइयां बीते दो साल में क्यों नहीं की गई. क्या पुलिस किसी आला अधिकारी की फटकार का इंतज़ार कर रही थी.
  5. भिंड आए स्पेशल डीजी, सीआईडी और नवागत डीआईजी ने भिंड में रेत के अवैध कारोबार को कुचलने के सख्त निर्देश दिए थे. फिर इसे छोड़कर पुलिस दूसरी दिशा में कार्रवाई पर क्यों जुटी हुई है.

अफसरों की फटकार के बात कार्रवाई: खैर उद्देश्य कुछ भी हो अपराधों पर लगाम कसने के लिए कार्रवाइयां भी जरूरी हैं. लेकिन जिस तरह की कार्रवाई आला अफ़सरों की फटकार के बाद भिंड में देखने को मिल रही हैं कहीं ना कहीं उन पर सवाल उठना लाज़मी है. क्योंकि पुलिस हथियार बरामद करने के लिए सजग नजर आ रही है और इतनी सघन चेकिंग के बाद भी अपराधी इतने बेख़ौफ़ कैसे हैं इस बात को भी नजरअन्दाज नहीं किया जा सकता है.

Last Updated : Apr 1, 2023, 11:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.