भिंड। आईपीएल का सेशन आते ही सटोरिये सक्रिय हो जाते हैं. चम्बल अंचल में भी आईपीएल के दौरान करोड़ों का सट्टा दाव पर लगता है ऐसे ही गिरोह पर भिंड पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने सटोरियों से ढाई करोड़ से ज्यादा की सट्टा पर्ची और बैंक खाते में जमा 46 लाख रुपय सीज कराए हैं.
छह लोगों को किया गिरफ्तार
पिछले कुछ दिनों में भिंड पुलिस छापा एक्स्पर्ट होती जा रही है. लगातार मिलावट माफिया पर छापेमारी की कार्रवाई कर हड़कम्प मचाने वाले भिंड पुलिस विभाग ने अब आईपीएल सट्टेबाजों पर शिकंजा कसा है. एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन और सीएसपी आनंद राय, डीएसपी मोतीलाल कुशवाह के पर्यवेक्षण में देहात थाना पुलिस ने भिंड शहर के जमुना रोड पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने मौके से तीन सट्टा खिलाने वाले और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मुखबिर से मिली थी सूचना
जानकारी के मुताबिक़ पुलिस को सूचना मिली थी कि जमुना रोड पर किसी व्यक्ति द्वारा आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है. जानकारी के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी को अंजाम दिया.
खातों में मिले लाखों रुपये
मौके से पुलिस ने रंगे हाथों सट्टा खिलाते तीन आरोपियों के साथ चार लाख 59 हजार 900 रुपये नगद बरामद किए. साथ ही पांच मोबाइल, एक लग्जरी कार और एक रजिस्टर बरामद किया है. रजिस्टर में करीब दो करोड़ 68 लाख रुपये की सट्टेबाजी का हिसाब किताब था. इसके अलावा 46 लाख रुपये बैंक खाते में पाए गए.
IPL मैच पर खिलाते थे सट्टा, 9 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों की रिमांड मांगेगी पुलिस
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है. डीएसपी हेड क्वार्टर मोतीलाल कुशवाहा के मुताबिक पुलिस को आरोपियों से और भी खुलासे की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि इनके तार और भी बड़े गिरोह से जुड़े हो सकते हैं. इसके चलते पुलिस न्यायालय से आरोपियों की रिमांड मांगेगी. वहीं इस राशि की सूचना इनकम टैक्स विभाग को भी दी जा रही है.