ETV Bharat / state

Bhind NH 719: हादसे के बाद जागा प्रशासन, क्वारी पुल पर बनाया जा रहा स्पीड ब्रेकर - क्वारी पुल पर बनाया जा रहा स्पीड ब्रेकर

भिंड-इटावा को जोड़ने वाले हाइवे क्वांरी पुल के पास शुक्रवार की सुबह हादसा होने के बाद प्रशासन की नीद खुल गई है. अब रोड निर्माण ठेका कंपनी द्वारा पुल के दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर (Speed breaker) बनाया जा रहा है. हालांकि पीएनसी कंपनी के आरपीओ का कहना है कि रोड का पुनरनिर्माण कार्य ग्वालियर की ओर से जारी है. हादसा हो जाने के बाद इस रोड पर जितने भी दुर्घटना स्पॉट पर वहां पर कार्य किया जा रहा है. (Bhind NH 719) (Bhind NH 719 Construction work started) (Construction work started on Bhind Etawa toll road) (Bhind Etawa toll road) (Bhind highway toll road) ( Bhind Quanri bridge speed breaker)

Bhind Quanri bridge speed breaker
क्वारी पुल पर बनाया जा रहा स्पीड ब्रेकर
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 10:24 PM IST

भिंड। जिले में 2 दिन पहले क्वारी नदी पर बनी पुल से ट्रक गिरने की घटना के बाद अब NHAI की नींद खुली है. हादसे के बाद अब रोड निर्माण ठेका कंपनी द्वारा क्वारी पुल के पास स्पीड ब्रेकर बनाए जा रहे हैं. दरअसल, डिड़ी गांव के पास क्वारी नदी पर बना पुल काफी जर्जर हो चुका है. सड़क भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है, लेकिन ओवरलोड वाहनों का भी आवागमन जारी रहता है. पहले से ही पुल खस्ताहाल है और कभी भी धराशायी हो सकता है. ऐसे में शुक्रवार की घटना से सबक लेते हुए पुल से गुजरते वाहनों की गति नियंत्रित रखने के लिए NHAI द्वारा सेतु के दोनों और स्पीड ब्रेकर बनवाए जा रहे हैं.(Bhind NH 719 Construction work started) (Bhind NH 719)

भिंड क्वारी पुल पर बनाया जा रहा स्पीड ब्रेकर

दुर्घटना के बाद जागा प्रशासन: यह पुल ग्वालियर-इटावा नेशनल हाईवे 719 की टोल रोड पर है. दुर्घटना के बाद जागा प्रशासनिक अमला ठेका कंपनी पीएनएसी लिमिटेड द्वारा कार्य करा रहा है. मौके पर मौजूद मिले पीएनसी कंपनी के आरपीओ राघवेंद्र सिंह भदौरिया ने का कहना है कि, ग्वालियर की तरफ से टोल रोड का मरम्मत कार्य हो रहा है. इसी बीच क्वारी पर हादसा होने के चलते वहां का काम छोड़कर पहले स्पीड ब्रेकर बनवाए जा रहे हैं. इन ब्रेकर्स से NH719 पर दुर्घटनाओं में कमी आएगी.

Bhind NH 719 Construction work started
भिंड पुल पर बन रहा स्पीड ब्रेकर

MP Accident News: हादसों से हुई दिन की शुरुआत, भिंड-शिवपुरी में ट्रक पलटा, दमोह-बैतूल में 14 लोगों की मौत

पुल से गिरा था ट्रक, दो की हुई थी मौत शुक्रवार की सुबह नदी का पुल पार करते समय एक ट्रक पुल से गुज़र रहे ऑटो को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरा था. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर दोनों की मौत हो गई थी. घटना के बाद पुल पर हादसों की सम्भावना भी बढ़ गई है. हालांकि NHAI द्वारा सेतु के दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर बनाए जाने से अब माना जा रहा है कि, दुर्घटनाओं में कमी आएगी. (Bhind NH 719) (Bhind NH 719 Construction work started) (Construction work started on Bhind Etawa toll road) (Bhind Etawa toll road) (Bhind highway toll road) ( Bhind Quanri bridge speed breaker)

भिंड। जिले में 2 दिन पहले क्वारी नदी पर बनी पुल से ट्रक गिरने की घटना के बाद अब NHAI की नींद खुली है. हादसे के बाद अब रोड निर्माण ठेका कंपनी द्वारा क्वारी पुल के पास स्पीड ब्रेकर बनाए जा रहे हैं. दरअसल, डिड़ी गांव के पास क्वारी नदी पर बना पुल काफी जर्जर हो चुका है. सड़क भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है, लेकिन ओवरलोड वाहनों का भी आवागमन जारी रहता है. पहले से ही पुल खस्ताहाल है और कभी भी धराशायी हो सकता है. ऐसे में शुक्रवार की घटना से सबक लेते हुए पुल से गुजरते वाहनों की गति नियंत्रित रखने के लिए NHAI द्वारा सेतु के दोनों और स्पीड ब्रेकर बनवाए जा रहे हैं.(Bhind NH 719 Construction work started) (Bhind NH 719)

भिंड क्वारी पुल पर बनाया जा रहा स्पीड ब्रेकर

दुर्घटना के बाद जागा प्रशासन: यह पुल ग्वालियर-इटावा नेशनल हाईवे 719 की टोल रोड पर है. दुर्घटना के बाद जागा प्रशासनिक अमला ठेका कंपनी पीएनएसी लिमिटेड द्वारा कार्य करा रहा है. मौके पर मौजूद मिले पीएनसी कंपनी के आरपीओ राघवेंद्र सिंह भदौरिया ने का कहना है कि, ग्वालियर की तरफ से टोल रोड का मरम्मत कार्य हो रहा है. इसी बीच क्वारी पर हादसा होने के चलते वहां का काम छोड़कर पहले स्पीड ब्रेकर बनवाए जा रहे हैं. इन ब्रेकर्स से NH719 पर दुर्घटनाओं में कमी आएगी.

Bhind NH 719 Construction work started
भिंड पुल पर बन रहा स्पीड ब्रेकर

MP Accident News: हादसों से हुई दिन की शुरुआत, भिंड-शिवपुरी में ट्रक पलटा, दमोह-बैतूल में 14 लोगों की मौत

पुल से गिरा था ट्रक, दो की हुई थी मौत शुक्रवार की सुबह नदी का पुल पार करते समय एक ट्रक पुल से गुज़र रहे ऑटो को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरा था. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर दोनों की मौत हो गई थी. घटना के बाद पुल पर हादसों की सम्भावना भी बढ़ गई है. हालांकि NHAI द्वारा सेतु के दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर बनाए जाने से अब माना जा रहा है कि, दुर्घटनाओं में कमी आएगी. (Bhind NH 719) (Bhind NH 719 Construction work started) (Construction work started on Bhind Etawa toll road) (Bhind Etawa toll road) (Bhind highway toll road) ( Bhind Quanri bridge speed breaker)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.