ETV Bharat / state

कमीशन को लेकर आपस में भिड़ीं नर्स और आशा कार्यकर्ता, दो डॉक्टर्स पर भ्रूण हत्या समेत कई गंभीर आरोप - मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

भिंड (Bhind) में हाउसिंग कॉलोनी स्थिति एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में कमीशन (Commission) को लेकर अस्पताल की नर्स (Nurse) और आशा कार्यकर्ता (Asha Worker) आपस में भिड़ गई. इस दौरान दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई.

आपस मे भिड़ी नर्स और आशा कार्यक
आपस मे भिड़ी नर्स और आशा कार्यक
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 4:47 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 5:24 PM IST

भिंड(Bhind)। शहर के हाउसिंग कॉलोनी स्थिति एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में कमीशन (Commission) को लेकर अस्पताल की नर्स (Nurse) और आशा कार्यकर्ता (Asha Worker) आपस में भिड़ गईं. इस दौरान दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई. आशा कार्यकर्ता ने जिला अस्पताल में पदस्थ दो डॉक्टर पर कमिशनखोरी समेत कई गंभीर आरोप लगाए, साथ ही हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ कोतवाली में शिकायत की. वहीं मारपीट का वीडियो भी हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

आपस में भिड़ी नर्स और आशा कार्यकर्ता

दो डॉक्टर्स पर गंभीर आरोप

आशा कार्यकर्ता का आरोप है कि जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर के.के गुप्ता और उनकी पत्नी आशा कार्यकर्ताओं पर जबरन दबाव बनाकर मरीजों को उनके निजी अस्पताल में भर्ती कराने का कहते हैं. मरीजों को डॉक्टर्स के निजी अस्पताल में भर्ती कराने के बदले में आशा कार्यकर्ता को कुछ कमीशन दिया जाता है. महंगे टेस्ट के नाम पर मरीजों को ठगा भी जाता है. शुक्रवार को भी ऐसा ही हुआ.

प्रसूता को भर्ती कराने के बाद उससे 28 हजार रुपए जमा कराए गए. 22 हजार रुपए जांच के लिए ले लिए गए, लेकिन जब आशा कार्यकर्ता द्वारा कमीशन मांगा गया, तो उसके साथ पूरे अस्पताल स्टाफ ने मारपीट की. आशा कार्यकर्ता ने डॉक्टर दंपति पर अस्पताल में भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध करने के भी आरोप लगाए.

सड़क हादसे में लड़ाकू विमान मिराज के पायलट की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा

अस्पताल को नोटिस जारी, आरोपी डॉक्टर दम्पति के दर्ज होंगे बयान

इस मामले में संबंधित नर्सिंग होम संचालकों को नोटिस जारी किया गया है. भिंड जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अस्पताल को सील किया जाएगा. साथ ही जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर केके गुप्ता और डॉक्टर रश्मि गुप्ता के खिलाफ नोटिस जारी किए जा रहे हैं. दोनो को बुलाने के साथ शिकायतकर्ता आशा कार्यकर्ता को भी बुलाया जाएगा, और उनके बयान लिए जाएंगे. CMO ने कहा कि यदि डॉक्टर दंपति की गलती पाई जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए भोपाल में जानकारी दी जाएगी.

भिंड(Bhind)। शहर के हाउसिंग कॉलोनी स्थिति एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में कमीशन (Commission) को लेकर अस्पताल की नर्स (Nurse) और आशा कार्यकर्ता (Asha Worker) आपस में भिड़ गईं. इस दौरान दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई. आशा कार्यकर्ता ने जिला अस्पताल में पदस्थ दो डॉक्टर पर कमिशनखोरी समेत कई गंभीर आरोप लगाए, साथ ही हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ कोतवाली में शिकायत की. वहीं मारपीट का वीडियो भी हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

आपस में भिड़ी नर्स और आशा कार्यकर्ता

दो डॉक्टर्स पर गंभीर आरोप

आशा कार्यकर्ता का आरोप है कि जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर के.के गुप्ता और उनकी पत्नी आशा कार्यकर्ताओं पर जबरन दबाव बनाकर मरीजों को उनके निजी अस्पताल में भर्ती कराने का कहते हैं. मरीजों को डॉक्टर्स के निजी अस्पताल में भर्ती कराने के बदले में आशा कार्यकर्ता को कुछ कमीशन दिया जाता है. महंगे टेस्ट के नाम पर मरीजों को ठगा भी जाता है. शुक्रवार को भी ऐसा ही हुआ.

प्रसूता को भर्ती कराने के बाद उससे 28 हजार रुपए जमा कराए गए. 22 हजार रुपए जांच के लिए ले लिए गए, लेकिन जब आशा कार्यकर्ता द्वारा कमीशन मांगा गया, तो उसके साथ पूरे अस्पताल स्टाफ ने मारपीट की. आशा कार्यकर्ता ने डॉक्टर दंपति पर अस्पताल में भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध करने के भी आरोप लगाए.

सड़क हादसे में लड़ाकू विमान मिराज के पायलट की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा

अस्पताल को नोटिस जारी, आरोपी डॉक्टर दम्पति के दर्ज होंगे बयान

इस मामले में संबंधित नर्सिंग होम संचालकों को नोटिस जारी किया गया है. भिंड जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अस्पताल को सील किया जाएगा. साथ ही जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर केके गुप्ता और डॉक्टर रश्मि गुप्ता के खिलाफ नोटिस जारी किए जा रहे हैं. दोनो को बुलाने के साथ शिकायतकर्ता आशा कार्यकर्ता को भी बुलाया जाएगा, और उनके बयान लिए जाएंगे. CMO ने कहा कि यदि डॉक्टर दंपति की गलती पाई जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए भोपाल में जानकारी दी जाएगी.

Last Updated : Oct 9, 2021, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.