भिंड। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार में मंत्री बनने के बाद अखिरकार भिंड जिले के मेहगांव क्षेत्र से विधायक राकेश शुक्ला जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने आ रहे हैं. मंत्री राकेश शुक्ला के कार्यक्रम में दो बार बदलाव हुआ था. उनका दौरा पहले 3 जनवरी को प्रस्तावित था लेकिन उस दिन जबलपुर में आयोजित हुई कैबिनेट बैठक के चलते उनका दौरा रद्द कर दिया गया था.
शाम को ज़िला मुख्यालय पहुँचेगा काफिला: मंत्री राकेश शुक्ला के ऑफिस की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार वे शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे ग्वालियर से भिंड के लिए प्रस्थान करेंगे. वे मालनपुर गोहद मेहगांव के रास्ते शाम 5 बजे जिला मुख्यालय पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम भी यहीं करेंगे. इस दौरान वे जिले के अधिकारियों और पार्टी नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं. हालाँकि उनकी वापसी के संबंध में अभी तक किसी तरह की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है.
स्वागत में जुटे कार्यकर्ता, जिले में दिखेगा शक्ति प्रदर्शन: इधर मंत्री के दौरे को देखते हुए उनके समर्थक और पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने भी जगह जगह उनके स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं. स्वागत मंच बनाए जा रहे हैं. बैनर पोस्टर लगवाए जा रहे हैं. मंत्री बनाने के बाद प्रथम आगमन के चलते राकेश शुक्ला का काफिला मालनपुर से भिंड तक एक विशाल रैली के रूप में शक्तिप्रदर्शन करते हुए चलने की उम्मीद हैं.
Also Read: |
दंदरौआ धाम में दर्शन को पहुंच सकते हैं मंत्री: मंत्री राकेश शुक्ला पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात तो करेंगे ही साथ ही शनिवार को आस्था केंद्र प्रसिद्ध दंदरौआ धाम में भगवान श्री डॉक्टर हनुमान के दर्शन करने भी पहुंच सकते हैं. उससे पहले वे जिला कलेक्ट्रेट में जिले के आला अधिकारियों के साथ प्रदेश सरकार की नीतियों और योजनाओं को लेकर बैठक भी लेंगे और उनके क्रियान्वयन के संबंध में दिशा निर्देश भी देंगे.