भिंड । ज़िला अस्पताल में एक मरीज के अटेंडर और ड्यूटी स्टाफ नर्स के बीच झूमझटकी और मारपीट (bhind hospital hungama) हो गयी. घटना के बाद गुरुवार को अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गया. हालांकि बाद में कोतवाली में दोनों पक्षों के बीच समझौता होने से मामला खत्म हो गया . अटेंडर और नर्स के बीच हुई मारपीट का वीडियो भी सामने आया है.
अटेंडर और स्टाफ नर्स मे झूमाझटकी
जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार देर रात की है, जहां जितेंद्र नाम के शख्स ने अपने परिजन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां पुरुष मेडिकल वार्ड में उसका इलाज चल रहा था. इस दौरान ड्यूटी पर नर्स आशा पानसे मौजूद थीं. मरीज़ को हो रही तकलीफ़ को देखते हुए अटेंडर ने नर्स को दवा देने के लिए बोला. इस पर नर्स ने मरीज को बोतल चढ़ा दी. अटेंडर जितेंद्र खुद को फौजी बताते हुए बार-बार दवा देने की बात पर अड़ गया. इसी दौरान नर्स अपने फोन से किसी पर बात करने लगी. तभी पीछे से आए अटेंडर ने नर्स का मोबाइल फोन छुड़ा कर जमीन पर पटक दिया. फिर दोनों में धक्कामुक्की (bhind hospital hungama) हो गई.
नर्स ने चप्पल से मारा, फ़ौजी ने दबाया गला
विवाद बढ़ने के दौरान गुसाई नर्स ने अपनी चप्पल से अटेंडर को चप्पल दे मारी, (bhind hospital hungama) अटेंडर ने भी नर्स का गला दबाने की कोशिश की. वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग किया. इस दौरान मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस मारपीट का एक वीडियो बना लिया.
शिकायत करने थाने पहुंचा अस्पताल प्रबंधन
घटना की जानकारी लगने के बाद भिंड जिला अस्पताल का पूरा नर्सिंग स्टाफ कामबंद हड़ताल पर बैठ गया. सिविल सर्जन डॉ अनिल गोयल ने बताया कि उन्हें भी घटना की जानकारी सुबह अस्पताल पहुंचने पर लगी. वे और अन्य डाक्टर्स (bhind hospital hungama) और अधिकारी नर्स को लेकर कोतवाली थाने भी गए थे.
मोदी सरकार किसानों के खून की प्यासी, जीतू पटवारी का बड़ा हमला, स्वामित्व योजना पहले से ही लागू थी, फिर शोर क्यों मचाया
बिना FIR लौटी नर्स
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित नर्स आशा पानसे डॉक्टरों के साथ कोतवाली (bhind hospital hungama) तो आयी थी, लेकिन बाद में दोनों पक्षों में सुलह हो गई. नर्स बिना एफआईआर कराए वापस लौट गईं. ऐसे में आरोपी जितेंद्र को भी पुलिस ने जाने दिया