ETV Bharat / state

Bhind Crime News: लूट की नाकाम कोशिश, पैसे नहीं मिले तो फायरिंग तोड़फोड़ कर भागे बदमाश, देखें वीडियो

भिंड में एक पेट्रोल पंप पर लूट की नाकाम कोशिश की गई. बदमाशों को रुपय नहीं मिले तो फायरिंग और तोड़फोड़ कर भाग गए. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

Bhind Crime News
भिंड में लूट का नाकाम कोशिश
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 10:11 PM IST

लूट की नाकाम कोशिश

भिंड। भिंड पुलिस सभी थाना क्षेत्रों में शनिवार और रविवार दरमियानी रात जिले भर में कॉम्बिंग गस्त कराती रही. बीती रात करीब 12 बजे एसपी कार्यालय के नजदीक स्थित एक पेट्रोल पंप पर लूट के इरादे से आए कार सवार बदमाशों ने तोड़फोड़ कर दी. घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई, यहां काम करने वाले कर्मचारी ने तो फायरिंग होने की भी पुष्टि की है, लेकिन पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गई है.

कमर कस ली पुलिस: भिंड पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में बीती 22-23 जुलाई की रात में नाइट कॉम्बिंग गस्त जिले के सभी 27 थानों और अनुभागी अधिकारियों द्वारा चलाया गया, जिसमें 113 अपराधी और वारंटियों को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है. इनके साथ ही 12 जिला बदर अपराधियों, 86 हिस्ट्रीसीटर और 109 गुंडों को चेक किया गया. गस्त में 80 एटीएम चेक हुए और 300 के करीब रात्रि गश्त के दौरान वाहनों को चेक किया गया, लेकिन पुलिस की नाक के नीचे ही आतंक मचा दिया. एसपी कार्यालय से महज 800 मीटर की दूरी पर स्थित भिंड शहर की लहार रोड पर बने एक पेट्रोल पंप पर लूट के इरादे से गए बदमाशों ने तोड़फोड़ और फायरिंग की घटना को अंजाम दे दिया.

पेट्रोल पंप पर लूट की फ़िराक़ में गए थे बदमाश: घटना शनिवार रविवार दरमियानी रात 12:30 बजे की बतायी जा रही है. बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने का नाकाम प्रयास किया. हथियारबंद बदमाशों द्वारा पहले कर्मचारियों को बाहर निकलने के लिए फोर्स किया लेकिन कर्मचारियों के बाहर नहीं निकलने पर बदमाशों ने धमकी देते हुए अवैध हथियार से मशीन और ऑफिस में तोड़फोड़ की. लेकिन जब इसका कोई फायदा नहीं हुआ तो फरार हो गए.

ये भी पढ़ें :-

रुपये नहीं दिए तो फायरिंग और तोड़फोड़ की: बदमाशों द्वारा अवैध हथियार से तोड़फोड़ का घटना पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना के समय मौके पर मौजूद रहे एक पेट्रोल पंप कर्मचारी का कहना है कि "बदमाशों ने आते ही उससे लूट के लिए रुपयों की मांग की लेकिन समझदारी दिखाते हुए वह बाहर नहीं निकला तो पेट्रोल पंप पर फायरिंग भी की है. फिर अपनी कार के साथ वहां से फरार हो गए. हालांकि अब तक इस मामले में कोई पुलिस शिकायत ना होने की बात सामने आ रही है. फिर भी सूत्रों के मुताबिक पुलिस मामले की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है.

लूट की नाकाम कोशिश

भिंड। भिंड पुलिस सभी थाना क्षेत्रों में शनिवार और रविवार दरमियानी रात जिले भर में कॉम्बिंग गस्त कराती रही. बीती रात करीब 12 बजे एसपी कार्यालय के नजदीक स्थित एक पेट्रोल पंप पर लूट के इरादे से आए कार सवार बदमाशों ने तोड़फोड़ कर दी. घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई, यहां काम करने वाले कर्मचारी ने तो फायरिंग होने की भी पुष्टि की है, लेकिन पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गई है.

कमर कस ली पुलिस: भिंड पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में बीती 22-23 जुलाई की रात में नाइट कॉम्बिंग गस्त जिले के सभी 27 थानों और अनुभागी अधिकारियों द्वारा चलाया गया, जिसमें 113 अपराधी और वारंटियों को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है. इनके साथ ही 12 जिला बदर अपराधियों, 86 हिस्ट्रीसीटर और 109 गुंडों को चेक किया गया. गस्त में 80 एटीएम चेक हुए और 300 के करीब रात्रि गश्त के दौरान वाहनों को चेक किया गया, लेकिन पुलिस की नाक के नीचे ही आतंक मचा दिया. एसपी कार्यालय से महज 800 मीटर की दूरी पर स्थित भिंड शहर की लहार रोड पर बने एक पेट्रोल पंप पर लूट के इरादे से गए बदमाशों ने तोड़फोड़ और फायरिंग की घटना को अंजाम दे दिया.

पेट्रोल पंप पर लूट की फ़िराक़ में गए थे बदमाश: घटना शनिवार रविवार दरमियानी रात 12:30 बजे की बतायी जा रही है. बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने का नाकाम प्रयास किया. हथियारबंद बदमाशों द्वारा पहले कर्मचारियों को बाहर निकलने के लिए फोर्स किया लेकिन कर्मचारियों के बाहर नहीं निकलने पर बदमाशों ने धमकी देते हुए अवैध हथियार से मशीन और ऑफिस में तोड़फोड़ की. लेकिन जब इसका कोई फायदा नहीं हुआ तो फरार हो गए.

ये भी पढ़ें :-

रुपये नहीं दिए तो फायरिंग और तोड़फोड़ की: बदमाशों द्वारा अवैध हथियार से तोड़फोड़ का घटना पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना के समय मौके पर मौजूद रहे एक पेट्रोल पंप कर्मचारी का कहना है कि "बदमाशों ने आते ही उससे लूट के लिए रुपयों की मांग की लेकिन समझदारी दिखाते हुए वह बाहर नहीं निकला तो पेट्रोल पंप पर फायरिंग भी की है. फिर अपनी कार के साथ वहां से फरार हो गए. हालांकि अब तक इस मामले में कोई पुलिस शिकायत ना होने की बात सामने आ रही है. फिर भी सूत्रों के मुताबिक पुलिस मामले की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.