ETV Bharat / state

Bhind Crime News: मंगलवार को गायब हुआ था मासूम आर्यन, बुधवार सुबह बोरी में बंधा मिला शव - भिंड गायब हुए मासूम का शव बरामद

भिंड के देहात थाना इलाके के रेलवे स्टेशन के पास एक बच्चे की बोरी में बंधी लाश बरामद हुई है. (Bhind Crime News) दरअसल मृतक बालक मंगलवार को घर से खेलने निकला था, इसके बाद से ही ग़ायब था. शव मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 10:49 AM IST

भिंड। देहात थाना इलाके के चंदनपुरा के रहने वाले वीरेंद्र शर्मा के परिवार की सुबह बुधवार को उस वक्त मातम में बदल गई, जब एक दिन पहले गायब हुए 11 साल के बेटे का शव एक बोरी में बंधा मिला. जानकारी के मुताबिक मृतक बच्चे का नाम आर्यन शर्मा है.

bhind dead body of missing boy
भिंड गायब हुए मासूम का शव बरामद

मंगलवार को गायब हुआ था मासूम: बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन के पास चंदनपुरा इलाके में रहने वाला 11 वर्षीय मासूम आर्यन मंगलवार की सुबह घर से खेलने निकला था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा. परिजन ने काफी तलाश की, लेकिन कहीं जानकारी नहीं मिली.(Bhind Crime News) आखिर में भारतीय सेना में पदस्थ चिंतित पिता वीरेंद्र शर्मा ने देहात थाना पहुंचकर बेटे की गुमशुदगी की शिकायत की. पुलिस ने भी पता लगाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया, लेकिन कहीं से कोई सुराग हाथ नहीं लगा.

निर्माणाधीन मकान में बोरी में बंधा मिला शव: बुधवार की सुबह-सुबह जब चंदनपुरा इलाके में एक निर्माणाधीन मकान पर काम करने कुछ मजदूर पहुंचे, तो प्लाट में एक बोरी रखी दिखाई दी. जब मजदूर उसके पास पहुँचे तो बोरी से बच्चे के हाथ बाहर निकला हुए दिखाई दिया. ये देख कर मजदूरों के हाथ-पांव फूल गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बोरी खोली, तो उसमें मासूम आर्यन का शव देख कर सबके होश उड़ गए. घटना की जानकारी तुरंत मृतक के परिवार को दी गई.

भिंड में बस की सीट के नीचे मिला नवजात बच्ची का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मासूम के घर में पसरा मातम: बच्चे की हत्या की सूचना मिलते ही परिवार में मातम पसर गया, आर्मी से छुट्टी ले कर घर आए पिता का भी बुरा हाल है. परिजन का आरोप है कि, उनके बेटे का अपहरण कर हत्या कर दी गई है. वहीं देहात थाना पुलिस ने बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

भिंड। देहात थाना इलाके के चंदनपुरा के रहने वाले वीरेंद्र शर्मा के परिवार की सुबह बुधवार को उस वक्त मातम में बदल गई, जब एक दिन पहले गायब हुए 11 साल के बेटे का शव एक बोरी में बंधा मिला. जानकारी के मुताबिक मृतक बच्चे का नाम आर्यन शर्मा है.

bhind dead body of missing boy
भिंड गायब हुए मासूम का शव बरामद

मंगलवार को गायब हुआ था मासूम: बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन के पास चंदनपुरा इलाके में रहने वाला 11 वर्षीय मासूम आर्यन मंगलवार की सुबह घर से खेलने निकला था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा. परिजन ने काफी तलाश की, लेकिन कहीं जानकारी नहीं मिली.(Bhind Crime News) आखिर में भारतीय सेना में पदस्थ चिंतित पिता वीरेंद्र शर्मा ने देहात थाना पहुंचकर बेटे की गुमशुदगी की शिकायत की. पुलिस ने भी पता लगाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया, लेकिन कहीं से कोई सुराग हाथ नहीं लगा.

निर्माणाधीन मकान में बोरी में बंधा मिला शव: बुधवार की सुबह-सुबह जब चंदनपुरा इलाके में एक निर्माणाधीन मकान पर काम करने कुछ मजदूर पहुंचे, तो प्लाट में एक बोरी रखी दिखाई दी. जब मजदूर उसके पास पहुँचे तो बोरी से बच्चे के हाथ बाहर निकला हुए दिखाई दिया. ये देख कर मजदूरों के हाथ-पांव फूल गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बोरी खोली, तो उसमें मासूम आर्यन का शव देख कर सबके होश उड़ गए. घटना की जानकारी तुरंत मृतक के परिवार को दी गई.

भिंड में बस की सीट के नीचे मिला नवजात बच्ची का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मासूम के घर में पसरा मातम: बच्चे की हत्या की सूचना मिलते ही परिवार में मातम पसर गया, आर्मी से छुट्टी ले कर घर आए पिता का भी बुरा हाल है. परिजन का आरोप है कि, उनके बेटे का अपहरण कर हत्या कर दी गई है. वहीं देहात थाना पुलिस ने बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.