ETV Bharat / state

Bhind Crime News: दबंगों ने पीट-पीटकर किसान को उतारा मौत के घाट, सरकारी जमीन को लेकर था विवाद, सरपंच पर हत्या का आरोप

भिंड में दबंगों की दबंगई का मामला सामने आया है. जहां कुछ दबंगों ने मिलकर एक किसान को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. किसान की हत्या का आरोप सरपंच, उसके बेटे और परिजनों पर है.

Bhind Crime News
दबंगों ने किसान को पीटकर उतारा मौत के घाट
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 7:13 PM IST

दबंगों ने किसान को पीटकर उतारा मौत के घाट

भिंड। जिले में एक बार फिर दबंगों की दबंगई सामने आयी है. बेरहमी से यहां एक किसान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप भी गांव के सरपंच, उसके बेटे और परिजन पर लगा है. पुलिस ने घटना को लेकर सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत एनी धाराओं और SC-ST एक्ट में मामला भी दर्ज कर लिया है. मामला गोहद के एंडोरी थाना क्षेत्र के बिलोनी गांव का है. जहां सरकारी जमीन के कब्जे को लेकर किसान कुंवर सिंह जाटव और सरपंच एल्कार सिंह के साथ विवाद हो गया. विवाद ज्यादा बढ़ा तो सरपंच ने परिजन और बेटे के साथ मिलकर किसान की लाठी डंडों से बेरहमी से मारपीट कर दी.

जमीन पर कब्जा चाहता था सरपंच: परिजन के मुताबिक कुंवर सिंह कई वर्षों से गांव के सुरेंद्र सिंह तोमर की जमीन पर बटाई पर खेती करता था. यह जमीन सरकारी थी. जिसकी वजह से इस पर विवाद चला आ रहा था. वहीं आरोपी सरपंच एलकार सिंह इस जमीन पर खद कब्जा चाहता था. जिससे उसका उपयोग निजी तौर पर कर सके ऐसे में विवाद बढ़ता गया.

खेत पर ले जाकर लाठी डंडों से पीटा, इलाज से पहले तोड़ा दम: मंगलवार सुबह खेत खाली कराने को लेकर सरपंच और कुंवर सिंह में विवाद हुआ था. इसके बाद सरपंच और उसके परिजन और साथी करीब 6-8 लोग किसान को उठाकर खेत पर ले गए और वहां उसे मिलकर लाठी डंडों से पीटा. जब वह बेसुध हो गया तो छोड़कर फरार हो गये. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित किसान के परिजन उसे लेकर 108 एंबुलेंस की मदद से गोहद अस्पताल पहुंचे, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया.

पुलिस ने 6 आरोपियों पर मामला दर्ज किया: इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीओपी भी पहुंचे. हालत की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपी सरपंच समेत 6 लोगों के खिलाफ हत्या समेत अन्य आपराधिक धाराओं और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

क्राइम की कुछ खबरें यहां पढ़ें...

आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी: गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार के मुताबिक घटना के बाद कुंवर सिंह को गोहद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पीड़ित परिवार की शिकायत के अनुसार ही FIR की गई है. जिसमें बताया गया है की पीड़ित की हत्या लाठी डंडों से पीट-पीट कर की गई है. वहीं आरोपी फरार है. अब पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों की तलाश में जुट गई है. जिससे उनकी गिरफ़्तारी की जा सके.

दबंगों ने किसान को पीटकर उतारा मौत के घाट

भिंड। जिले में एक बार फिर दबंगों की दबंगई सामने आयी है. बेरहमी से यहां एक किसान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप भी गांव के सरपंच, उसके बेटे और परिजन पर लगा है. पुलिस ने घटना को लेकर सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत एनी धाराओं और SC-ST एक्ट में मामला भी दर्ज कर लिया है. मामला गोहद के एंडोरी थाना क्षेत्र के बिलोनी गांव का है. जहां सरकारी जमीन के कब्जे को लेकर किसान कुंवर सिंह जाटव और सरपंच एल्कार सिंह के साथ विवाद हो गया. विवाद ज्यादा बढ़ा तो सरपंच ने परिजन और बेटे के साथ मिलकर किसान की लाठी डंडों से बेरहमी से मारपीट कर दी.

जमीन पर कब्जा चाहता था सरपंच: परिजन के मुताबिक कुंवर सिंह कई वर्षों से गांव के सुरेंद्र सिंह तोमर की जमीन पर बटाई पर खेती करता था. यह जमीन सरकारी थी. जिसकी वजह से इस पर विवाद चला आ रहा था. वहीं आरोपी सरपंच एलकार सिंह इस जमीन पर खद कब्जा चाहता था. जिससे उसका उपयोग निजी तौर पर कर सके ऐसे में विवाद बढ़ता गया.

खेत पर ले जाकर लाठी डंडों से पीटा, इलाज से पहले तोड़ा दम: मंगलवार सुबह खेत खाली कराने को लेकर सरपंच और कुंवर सिंह में विवाद हुआ था. इसके बाद सरपंच और उसके परिजन और साथी करीब 6-8 लोग किसान को उठाकर खेत पर ले गए और वहां उसे मिलकर लाठी डंडों से पीटा. जब वह बेसुध हो गया तो छोड़कर फरार हो गये. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित किसान के परिजन उसे लेकर 108 एंबुलेंस की मदद से गोहद अस्पताल पहुंचे, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया.

पुलिस ने 6 आरोपियों पर मामला दर्ज किया: इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीओपी भी पहुंचे. हालत की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपी सरपंच समेत 6 लोगों के खिलाफ हत्या समेत अन्य आपराधिक धाराओं और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

क्राइम की कुछ खबरें यहां पढ़ें...

आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी: गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार के मुताबिक घटना के बाद कुंवर सिंह को गोहद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पीड़ित परिवार की शिकायत के अनुसार ही FIR की गई है. जिसमें बताया गया है की पीड़ित की हत्या लाठी डंडों से पीट-पीट कर की गई है. वहीं आरोपी फरार है. अब पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों की तलाश में जुट गई है. जिससे उनकी गिरफ़्तारी की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.