भिंड। भोपल, इंदौर और उज्जैन के अलावा प्रदेश के हर एक जिले में रबी फसल की खरीदी शुरू हो गई है. खरीदी के दौरान मंडियों के हालात का जायजा लेने के लिए भिंड कलेक्टर, गोहद और मेहगांव उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे, जहां ड्यूटी के दौरान पटवारी अनुपस्थित रहे. ये देख कलेक्टर ने तुरंत पटवारी को निलंबित कर दिया.
भिंड कलेक्टर छोटे ने कृषि उपज मंडी मेहगांव, कृषि उपज मंडी गोरमी, उपार्जन केंद्र मानहड़, उपार्जन केंद्र पिपाहड़ी, फतेहपुर और गोहद कृषि उपज मंडी का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं देखीं. इस दौरान CWC भिंड खरीदी केंद्र पर पटवारी योगेंद्र सिंह तोमर ड्यूटी से नदारद मिले, जिस पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने तुरंत उन्हें निलंबित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए. इसके साथ ही, कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों पर मौजूद कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण को देखते हुए एहतियात बरतने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान मौजूद कर्मचारियों को ये भी निर्देश दिए कि, जिन किसानों को SMS भेजा जाए, उसके बाद उनसे फोन पर भी बात की जाए और इसकी जानकारी उपार्जन हेतु बनाए गए नोडल अधिकारी या DSO को रोजाना उपलब्ध कराएं.
बता दें, कि समर्थन मूल्य पर गेहूं और सरसों की खरीदी में लगातार अधिकारियों और सोसाइटी द्वारा अनियमितताएं बरतने की शिकायतें सामने आ रही थीं, जिस के चलते कलेक्टर औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे.