भिंड। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर भिंड कलेक्टर ने 12 मई को एक दिवसीय कर्फ्यू के आदेश जारी किया है. जिसके तहत लोगों के घर के बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. ये फैसला कोविड 19 के मरीज मिलने के बाद भी जनता द्वारा लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के चलते लिया गया है.
भिंड शहर में बड़ी संख्या में बाहर गए लोगों का आना जारी है. जिससे कोरोना महामारी का खतरा बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. कोरोना महामारी ने भिंड जिले में कोहराम मचाना शुरु कर दिया है. जहां देखते ही देखते चार दिनों के भीतर आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसके बावजूद जिले की जनता गंभीर नहीं दिख रही है.
आम जनता लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है. लोग सड़कों पर घूम रहे हैं, साथ ही दुकानों में भीड़ इकट्ठा हो रही है. जिला प्रशासन के द्वारा बार-बार अपील करने के बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं. जिसके कारण भिंड कलेक्टर छोटे सिंह ने सोमवार को आदेश जारी किया है. जिसके तहत 11 मई को रात 12 बजे से 12 मई की रात 12 बजे तक यानी 24 घंटों के लिए भिंड नगर पालिका क्षेत्र और गोहद नगरीय क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
इस कर्फ्यू के दौरान इलाके में किसी भी व्यक्ति को घर के बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी. हालांकि कर्फ्यू के दौरान भी अस्पताल, मेडिकल स्टोर्स, दूध की सप्लाई और शासकीय कार्यालयों को छूट रहेगी. अन्य सभी प्रतिष्ठान और व्यवसाय पूरी तरह बंद रहेंगे. वहीं अगर कोई व्यक्ति आदेश का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.