ETV Bharat / state

Bhind CM Rise School: आधुनिक होगी पढ़ाई, विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा इंफ्रास्ट्रक्चर, जानिए कैसा होगा सीएम राइज स्कूल का स्तर - एमपी सीएम राइज स्कूल

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करते हुए सीएम राइज स्कूल (Bhind CM Rise School) प्रदेशभर में खोलने का फैसला लिया था. इन शासकीय स्कूलों के चयन से लेकर छात्र संख्या के साथ सुविधाओं की प्लानिंग पूरी हो चुकी है. ये स्कूल नई बिल्डिंग में खोले जाएंगे, जिनमें विश्वस्तरीय संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध कराने की प्लानिंग है. सीएम राइज स्कूल का स्ट्रक्चर किस तरह का होगा, किस तरह की सुविधाएं छात्रों को मिलेंगी ये जानने के लिए नजर डालिए ETV भारत की इस खास रिपोर्ट पर.  (full detail cm rise School) (cm rise school special story)

Bhind CM Rise School
जानिए कैसा होगा सीएम राइज स्कूल का स्तर
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 12:03 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 2:58 PM IST

भिंड। मध्यप्रदेश में सीएम राइज स्कूल की परिकल्पना अब धरातल पर आ चुकी है, 29 अक्टूबर को प्रदेश के मुखिया मामा शिवराज सिंह चौहान ने अपने छात्र भांजे भांजियों को बेहतर शिक्षा और अच्छा भविष्य देने की ओर एक बड़ा कदम बढ़ा दिया है. कहने को तो सीएम राइज स्कूल जुलाई के सत्र से शुरू हो चुके हैं, लेकिन विश्वस्तरीय सुविधाएं, नवीन बिल्डिंग और विशेष रूप से चुनी गई फैकल्टी के साथ होने वाली पढ़ाई के लिए प्रदेश के फर्स्ट फेज में 69 सीएम राइज स्कूलों का अधिकारिक भूमिपूजन शनिवार को किया गया. इन स्कूलों के निर्माण पर क़रीब 2519 करोड़ रुपय की लागत आएगी इनमे भिंड जिले के चार स्कूल भी शामिल हैं. (Bhind CM Rise School)

इंदौर की तरह भिंड में होगा सीएम राइज स्कूल का निर्माण: भिंड शहर में बना शासकीय उमावि क्रमांक-2 अब अप्ग्रेड होकर सीएम राइज स्कूल बन चुका है. जुलाई से हो सत्र शुरू हो चुका है टेस्ट के जरिए चुनी गयी फैकल्टी इस नए प्रोग्राम के तहत चुने गए छात्रों को पढ़ा रही है. लेकिन परिकल्पना के अनुरूप सीएम राइज स्कूल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नई बिल्डिंगों में खोले जाने है जिसके लिए जगह का चिन्हित और अलॉट की जा चुकी है. भिंड में सीएम राइज स्कूल को नए इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ बनकर तैयार होने में करीब डेढ़ साल का वक्त लगेगा. यह प्रोजेक्ट लेवल 4 में शामिल है. जिसका मतलब है भिंड में भी इंदौर की तरह ही स्कूल तैयार किया जाएगा जिसकी लागत करीब 49 करोड़ 10 लाख रुपय होगी.

भिंड में सीएम राइज स्कूल आधुनिक होगी पढ़ाई

छात्रों के टैलेंट पर फोकस: सीएम राइज स्कूल भिंड के प्रिंसिपल पीएस चौहान ने बताया कि, यह शासन की महत्वकांक्षी योजना है जिसमें स्कूल का संचालन किंडरगार्टन (केजी) से लेकर 12वीं तक एकीकृत शाला के रूप में किया जाएगा, छात्र छात्राओं को सीएम राइज स्कूल में आधुनिक लैब, स्पोर्ट्स, ई-लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासेस और जो भी आईटी से सम्बंधित सुविधाएं हैं वो सब मिलेंगी. साथ ही बेहतर और बड़ा खेल मैदान भी होगा जहां बच्चों की रुचि के अनुसार खेल में आगे बढ़ने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. इन स्कूलों में खेल और पढ़ाई के अलावा छात्रों के टैलेंट पर भी फोकस किया जाएगा उदाहरण के लिए कोई छात्र अगर संगीत गायन नृत्य या चित्र कला में अच्छा होगा तो उसे बढ़ावा देने के लिए भी प्रशिक्षण कक्षाएं होंगी, यदि कोई तकनीकी शिक्षा में रुचि रखता है तो उसे भी आगे बढ़ने का मौका दिया जाएगा. (cm rise school facilities)

हिंदी और अंग्रेजी मीडियम में संचालित हैं स्कूल: अभी तक कयास लगाए जा रहे थे की सीएम राइज स्कूल प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर अंग्रेजी माध्यम में संचालित होंगे लेकिन सीएम के संबोधन में मातृभाषा में पढ़ाई करने की बात से ये साफ हो गया की स्कूल हिंदी मीडियम भी होंगे, यही बात प्रिन्सिपल पीएस चौहान ने भी कन्फर्म की है कि सीएम राइज स्कूल हिंदी व अंग्रेजी दोनों ही मीडियम से संचालित होंगे. प्रदेश भर के प्रथम चरण के 69 सीएम राइज स्कूल के भूमिपूजन में चार स्कूल भिंड जिले के शामिल हैं. जिनमें भिंड शहर के अलावा 40 करोड़ 70 लाख की लागत से सीएम राइज विद्यालय गोहद, 22 करोड़ 60 लाख की लागत से सीएम राइज विद्यालय मेहगांव और 35 करोड़ 40 लाख की लागत से सीएम राइज विद्यालय अमायन का भी निर्माण किया जाएगा, जो शिक्षा के क्षेत्र में वाकई जिले के विकास को नए आयाम देगा. (cost of mp cm rise School)

bhind cm rise school
सीएम राइज स्कूल में छात्रों के टैलेंट पर होगा फोकस

भवन का इंफ्रास्ट्रक्चर: वर्तमान में भिंड में प्रस्तावित लेवल 4 के सीएम राइज स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर की बात करें यह बिल्डिंग G+4 यानि भूतल समेत चार मंजिला इमारत होगी. इस बिल्डिंग में भूतल 5052 वर्गमीटर, प्रथम तल 4076 वर्गमीटर, द्वितीय तल 3184 वर्गमीटर और तृतीय तल 2855 वर्गमीटर कुल क्षेत्रफल 15252 वर्गमीटर में निर्माण किया जाएगा.
भूतल पर 21 क्लास रूम, कान्फ्रेस रूम, प्राचार्य कक्ष, उप प्राचार्य कक्ष, इनफरमरी कक्ष, शासकीय कार्य हेतु कक्ष, हेडमास्टर कक्ष, किचन, मिड-डे मिल कक्ष, वेटिंग लौबी म्यूज़िक रूम, कॉमन रूम, एग्जाम रूम, स्पोर्टस रूम, डांस रूम, वाश एरिया होगा. सभी फ्लोर्स पर स्टाफ और छात्रों के लिए अलग अलग टॉयलेट्स, कॉरिडोर, एक तक से दूसरे तक तक आने और जाने के लिए सीड़ियां और लिफ्ट की भी सुविधा रहेगी. इस बिल्डिंग के लिए 24260.40 वर्ग मीटर (5.99 एकड़) की भूमि उपलब्ध है जिसके चारों ओर बाउण्ड्रीवॉल और गेट का निर्माण भी किया जाएगा. इसके अलावा रोड, फायर सेफ़्टी सिस्टम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, पार्किग और प्ले ग्राउण्ड भी बनेगा. हालांकि इस बिल्डिंग के निर्माण शुरू होकर पूरा होने में अभी कम से कम दो वर्ष का समय लगना माना जा रहा है. (cm rise school infrastructure)

छोटी लाइन की बड़ी कहानी भाग-3: अकाल के दौर में खुशियां बरसाती छुक-छुक करती चली 'नैनो' ट्रेन

सरकारी स्कूल में मिलेगी छात्रों को बस परिवहन सुविधा: सरकारी स्कूल में बस सुविधा सिर्फ केंद्रीय विद्यालयों में उपलब्ध है लेकिन राज्य स्तर पर भी मध्यप्रदेश के सीएम राइज स्कूल में छात्र छात्राओं को घर से स्कूल और स्कूल से आवागमन के लिए बस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, चूंकि यह स्कूल करीब 15 किलोमीटर रेडियस क्षेत्र कवर करेंगे और इतनी दूरी के छात्र स्कूल आएंगे तो उनके लिए बस की सुविधा भी योजना में शामिल की गयी है. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें घर से पिकअप कर लाने और स्कूल तक छोड़ने की जिम्मेदारी बस संचालन एजेंसी की होगी स्कूल में दाखिल होने के बाद छात्र स्कूल की जिम्मेदारी माने जाएंगे ठीक इसी तरह वापसी की भी जिम्मेदारी रहेगी. हालांकि इसे शुरू होने में वक्त लगेगा क्यूंकि इसके लिए शासन द्वारा टेंडर प्रक्रिया होना बाकी है. (full detail cm rise School) (bhind cm rise school) (cm rise school special story)

भिंड। मध्यप्रदेश में सीएम राइज स्कूल की परिकल्पना अब धरातल पर आ चुकी है, 29 अक्टूबर को प्रदेश के मुखिया मामा शिवराज सिंह चौहान ने अपने छात्र भांजे भांजियों को बेहतर शिक्षा और अच्छा भविष्य देने की ओर एक बड़ा कदम बढ़ा दिया है. कहने को तो सीएम राइज स्कूल जुलाई के सत्र से शुरू हो चुके हैं, लेकिन विश्वस्तरीय सुविधाएं, नवीन बिल्डिंग और विशेष रूप से चुनी गई फैकल्टी के साथ होने वाली पढ़ाई के लिए प्रदेश के फर्स्ट फेज में 69 सीएम राइज स्कूलों का अधिकारिक भूमिपूजन शनिवार को किया गया. इन स्कूलों के निर्माण पर क़रीब 2519 करोड़ रुपय की लागत आएगी इनमे भिंड जिले के चार स्कूल भी शामिल हैं. (Bhind CM Rise School)

इंदौर की तरह भिंड में होगा सीएम राइज स्कूल का निर्माण: भिंड शहर में बना शासकीय उमावि क्रमांक-2 अब अप्ग्रेड होकर सीएम राइज स्कूल बन चुका है. जुलाई से हो सत्र शुरू हो चुका है टेस्ट के जरिए चुनी गयी फैकल्टी इस नए प्रोग्राम के तहत चुने गए छात्रों को पढ़ा रही है. लेकिन परिकल्पना के अनुरूप सीएम राइज स्कूल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नई बिल्डिंगों में खोले जाने है जिसके लिए जगह का चिन्हित और अलॉट की जा चुकी है. भिंड में सीएम राइज स्कूल को नए इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ बनकर तैयार होने में करीब डेढ़ साल का वक्त लगेगा. यह प्रोजेक्ट लेवल 4 में शामिल है. जिसका मतलब है भिंड में भी इंदौर की तरह ही स्कूल तैयार किया जाएगा जिसकी लागत करीब 49 करोड़ 10 लाख रुपय होगी.

भिंड में सीएम राइज स्कूल आधुनिक होगी पढ़ाई

छात्रों के टैलेंट पर फोकस: सीएम राइज स्कूल भिंड के प्रिंसिपल पीएस चौहान ने बताया कि, यह शासन की महत्वकांक्षी योजना है जिसमें स्कूल का संचालन किंडरगार्टन (केजी) से लेकर 12वीं तक एकीकृत शाला के रूप में किया जाएगा, छात्र छात्राओं को सीएम राइज स्कूल में आधुनिक लैब, स्पोर्ट्स, ई-लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासेस और जो भी आईटी से सम्बंधित सुविधाएं हैं वो सब मिलेंगी. साथ ही बेहतर और बड़ा खेल मैदान भी होगा जहां बच्चों की रुचि के अनुसार खेल में आगे बढ़ने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. इन स्कूलों में खेल और पढ़ाई के अलावा छात्रों के टैलेंट पर भी फोकस किया जाएगा उदाहरण के लिए कोई छात्र अगर संगीत गायन नृत्य या चित्र कला में अच्छा होगा तो उसे बढ़ावा देने के लिए भी प्रशिक्षण कक्षाएं होंगी, यदि कोई तकनीकी शिक्षा में रुचि रखता है तो उसे भी आगे बढ़ने का मौका दिया जाएगा. (cm rise school facilities)

हिंदी और अंग्रेजी मीडियम में संचालित हैं स्कूल: अभी तक कयास लगाए जा रहे थे की सीएम राइज स्कूल प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर अंग्रेजी माध्यम में संचालित होंगे लेकिन सीएम के संबोधन में मातृभाषा में पढ़ाई करने की बात से ये साफ हो गया की स्कूल हिंदी मीडियम भी होंगे, यही बात प्रिन्सिपल पीएस चौहान ने भी कन्फर्म की है कि सीएम राइज स्कूल हिंदी व अंग्रेजी दोनों ही मीडियम से संचालित होंगे. प्रदेश भर के प्रथम चरण के 69 सीएम राइज स्कूल के भूमिपूजन में चार स्कूल भिंड जिले के शामिल हैं. जिनमें भिंड शहर के अलावा 40 करोड़ 70 लाख की लागत से सीएम राइज विद्यालय गोहद, 22 करोड़ 60 लाख की लागत से सीएम राइज विद्यालय मेहगांव और 35 करोड़ 40 लाख की लागत से सीएम राइज विद्यालय अमायन का भी निर्माण किया जाएगा, जो शिक्षा के क्षेत्र में वाकई जिले के विकास को नए आयाम देगा. (cost of mp cm rise School)

bhind cm rise school
सीएम राइज स्कूल में छात्रों के टैलेंट पर होगा फोकस

भवन का इंफ्रास्ट्रक्चर: वर्तमान में भिंड में प्रस्तावित लेवल 4 के सीएम राइज स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर की बात करें यह बिल्डिंग G+4 यानि भूतल समेत चार मंजिला इमारत होगी. इस बिल्डिंग में भूतल 5052 वर्गमीटर, प्रथम तल 4076 वर्गमीटर, द्वितीय तल 3184 वर्गमीटर और तृतीय तल 2855 वर्गमीटर कुल क्षेत्रफल 15252 वर्गमीटर में निर्माण किया जाएगा.
भूतल पर 21 क्लास रूम, कान्फ्रेस रूम, प्राचार्य कक्ष, उप प्राचार्य कक्ष, इनफरमरी कक्ष, शासकीय कार्य हेतु कक्ष, हेडमास्टर कक्ष, किचन, मिड-डे मिल कक्ष, वेटिंग लौबी म्यूज़िक रूम, कॉमन रूम, एग्जाम रूम, स्पोर्टस रूम, डांस रूम, वाश एरिया होगा. सभी फ्लोर्स पर स्टाफ और छात्रों के लिए अलग अलग टॉयलेट्स, कॉरिडोर, एक तक से दूसरे तक तक आने और जाने के लिए सीड़ियां और लिफ्ट की भी सुविधा रहेगी. इस बिल्डिंग के लिए 24260.40 वर्ग मीटर (5.99 एकड़) की भूमि उपलब्ध है जिसके चारों ओर बाउण्ड्रीवॉल और गेट का निर्माण भी किया जाएगा. इसके अलावा रोड, फायर सेफ़्टी सिस्टम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, पार्किग और प्ले ग्राउण्ड भी बनेगा. हालांकि इस बिल्डिंग के निर्माण शुरू होकर पूरा होने में अभी कम से कम दो वर्ष का समय लगना माना जा रहा है. (cm rise school infrastructure)

छोटी लाइन की बड़ी कहानी भाग-3: अकाल के दौर में खुशियां बरसाती छुक-छुक करती चली 'नैनो' ट्रेन

सरकारी स्कूल में मिलेगी छात्रों को बस परिवहन सुविधा: सरकारी स्कूल में बस सुविधा सिर्फ केंद्रीय विद्यालयों में उपलब्ध है लेकिन राज्य स्तर पर भी मध्यप्रदेश के सीएम राइज स्कूल में छात्र छात्राओं को घर से स्कूल और स्कूल से आवागमन के लिए बस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, चूंकि यह स्कूल करीब 15 किलोमीटर रेडियस क्षेत्र कवर करेंगे और इतनी दूरी के छात्र स्कूल आएंगे तो उनके लिए बस की सुविधा भी योजना में शामिल की गयी है. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें घर से पिकअप कर लाने और स्कूल तक छोड़ने की जिम्मेदारी बस संचालन एजेंसी की होगी स्कूल में दाखिल होने के बाद छात्र स्कूल की जिम्मेदारी माने जाएंगे ठीक इसी तरह वापसी की भी जिम्मेदारी रहेगी. हालांकि इसे शुरू होने में वक्त लगेगा क्यूंकि इसके लिए शासन द्वारा टेंडर प्रक्रिया होना बाकी है. (full detail cm rise School) (bhind cm rise school) (cm rise school special story)

Last Updated : Nov 2, 2022, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.