ETV Bharat / state

Rajjan Khan Joined Congress: भिंड जिले में भाजपा पार्षद ने 30 साल बाद छोड़ी पार्टी, कांग्रेस में हुए शामिल - रज्जन खान कांग्रेस में शामिल

भिंड जिले के आलमपुर से भाजपा पार्षद रज्जन खान ने शपथ से पहले ही पार्टी का साथ छोड़ दिया. उन्होंने लहार में कांग्रेस की सदस्यता गृहण कर ली है. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. नवनिर्वाचित पार्षद के कांग्रेस में शामिल होने से बीजेपी के समीकरण भी बिगड़ गए हैं. अब नगर परिषद में अध्यक्ष कांग्रेस का बनने की सम्भावना भी बढ़ गई हैं. (Bhind Alampur Councilor Resigned From BJP) (Rajjan Khan Joined Congress)

Bhind Alampur Councilor Resigned From BJP
भाजपा पार्षद रज्जन खान कांग्रेस में शामिल
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 11:39 AM IST

भिंड। मध्य प्रदेश में नगर परिषद में अध्यक्ष के चुनाव होने से पहले ही पार्षदों ने पार्टियां बदलना शुरू कर दी हैं. भिंड के आलमपुर में वार्ड 6 से पार्षद चुने गए भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सचिव रज्जन खान ने कांग्रेस की शपथ ले ली है. भिंड के लहार नगरपालिका सहित आलमपुर, रौन मिहोना नगर परिषद में कांग्रेस को जनता का पूरा सार्थक मिला था. लहार में बीजेपी को साफ करने के बाद आलमपुर में भी कांग्रेस 7 पार्षद बनाने में सफल हुई. जबकि भाजपा को सिर्फ 5 वार्ड में जीत हासिल हुई. तीन वार्ड में निर्दलियों को जनता का समर्थन मिला था. ऐसे में भाजपा द्वारा जोड़तोड़ कर अपना नगर परिषद अध्यक्ष बनाने की अटकलें लग रही थी. लेकिन रविवार शाम रज्जन खान ने कांग्रेस में शामिल होकर इन अटकलों पर विराम लगा दिया.

भाजपा पार्षद रज्जन खान कांग्रेस में शामिल

नेता प्रतिपक्ष ने दिलायी सदस्यता: रज्जन खान ने लहार स्थित नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) के बंगले पर पहुंचे और समर्थकों के साथ गोविंद सिंह के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ली. नव निर्वाचित पार्षद रज्जन खान ने बताया कि ''भाजपा में हम बहुत ज्यादा परेशान थे. इसी वजह से कांग्रेस में शामिल हुए हैं''. उन्होंने बताया कि वे ''कांग्रेस में भले ही आज शामिल हुए हैं लेकिन डॉ. गोविंद सिंह से उनका बहुत पुराना नाता है''. वे पिछले तीस वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के सिपाही रहे. लेकिन उससे पहले वे जनता दल में डॉक्टर गोविंद सिंह के साथ काम कर चुके थे. इसलिए अब उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली है.

Shahdol MP Election : शहडोल जिला पंचायत के चुनाव में इस बार युवाओं के साथ एजुकेटेड लोग जीते

भाजपा के बिगड़े समीकरण: कांग्रेस पार्टी की तरफ से डॉ. गोविंद सिंह ने उनका स्वागत किया है. नवनिर्वाचित पार्षद के कांग्रेस में शामिल होने से बीजेपी के समीकरण भी बिगड़ गए हैं और अब 8 पार्षदों के साथ बहुमत से नगर परिषद में अध्यक्ष कांग्रेस का बनने की सम्भावना भी बढ़ चुकी है.

''आलमपुर के नव निर्वाचित पार्षद रज्जन खान बीजेपी की नीतियों से परेशान हो चुके थे, इसीलिए भाजपा का दामन छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं''. -डॉ. गोविंद सिंह, नेता प्रतिपक्ष

(Bhind Alampur Councilor Resigned From BJP) (Rajjan Khan Joined Congress) (MP City Council President Election)

भिंड। मध्य प्रदेश में नगर परिषद में अध्यक्ष के चुनाव होने से पहले ही पार्षदों ने पार्टियां बदलना शुरू कर दी हैं. भिंड के आलमपुर में वार्ड 6 से पार्षद चुने गए भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सचिव रज्जन खान ने कांग्रेस की शपथ ले ली है. भिंड के लहार नगरपालिका सहित आलमपुर, रौन मिहोना नगर परिषद में कांग्रेस को जनता का पूरा सार्थक मिला था. लहार में बीजेपी को साफ करने के बाद आलमपुर में भी कांग्रेस 7 पार्षद बनाने में सफल हुई. जबकि भाजपा को सिर्फ 5 वार्ड में जीत हासिल हुई. तीन वार्ड में निर्दलियों को जनता का समर्थन मिला था. ऐसे में भाजपा द्वारा जोड़तोड़ कर अपना नगर परिषद अध्यक्ष बनाने की अटकलें लग रही थी. लेकिन रविवार शाम रज्जन खान ने कांग्रेस में शामिल होकर इन अटकलों पर विराम लगा दिया.

भाजपा पार्षद रज्जन खान कांग्रेस में शामिल

नेता प्रतिपक्ष ने दिलायी सदस्यता: रज्जन खान ने लहार स्थित नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) के बंगले पर पहुंचे और समर्थकों के साथ गोविंद सिंह के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ली. नव निर्वाचित पार्षद रज्जन खान ने बताया कि ''भाजपा में हम बहुत ज्यादा परेशान थे. इसी वजह से कांग्रेस में शामिल हुए हैं''. उन्होंने बताया कि वे ''कांग्रेस में भले ही आज शामिल हुए हैं लेकिन डॉ. गोविंद सिंह से उनका बहुत पुराना नाता है''. वे पिछले तीस वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के सिपाही रहे. लेकिन उससे पहले वे जनता दल में डॉक्टर गोविंद सिंह के साथ काम कर चुके थे. इसलिए अब उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली है.

Shahdol MP Election : शहडोल जिला पंचायत के चुनाव में इस बार युवाओं के साथ एजुकेटेड लोग जीते

भाजपा के बिगड़े समीकरण: कांग्रेस पार्टी की तरफ से डॉ. गोविंद सिंह ने उनका स्वागत किया है. नवनिर्वाचित पार्षद के कांग्रेस में शामिल होने से बीजेपी के समीकरण भी बिगड़ गए हैं और अब 8 पार्षदों के साथ बहुमत से नगर परिषद में अध्यक्ष कांग्रेस का बनने की सम्भावना भी बढ़ चुकी है.

''आलमपुर के नव निर्वाचित पार्षद रज्जन खान बीजेपी की नीतियों से परेशान हो चुके थे, इसीलिए भाजपा का दामन छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं''. -डॉ. गोविंद सिंह, नेता प्रतिपक्ष

(Bhind Alampur Councilor Resigned From BJP) (Rajjan Khan Joined Congress) (MP City Council President Election)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.