भिंड। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर जिला प्रशासन की भारी लापरवाही देखने मिली है. पुलिस लाइन में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई. क्योंकि 50 से ज्यादा स्कूली छात्राओं को बड़ी मधुमक्खियों ने काट लिया.
कार्यक्रम में शामिल होने गई स्कूली छात्राओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पातल में भर्ती किया गया है. स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में घटनी इस घटना से जिला प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
कार्यक्रम के दौरान किसी ने मधुमक्खियों को उकसा दिया, जिसके बाद उन्होंने हमला कर दिया. कार्यक्रम के दौरान जब हादसा हुआ तो मंच पर मौजूद मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह, विधायक संजीव सिंह कुशवाह समेत कलेक्टर छोटे सिंह और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने छात्राओं की सुध लेने तक की जहमत नहीं उठाई.
कन्या शासकीय स्कूल से आई शिक्षिका ने बताया कि उनके स्कूल की 50 छात्राएं और 6 शिक्षकों पर मधुमक्खियों ने हमला किया. सभी छात्राएं स्थापना दिवस के लिए कार्यक्रम की तैयारी कर रही थीं और उन्हें मुख्य कार्यक्रम में उन्हें हिस्सा लेना था , लेकिन इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया.