Bank Holidays December 2023 : दिसंबर साल का आखिरी महीना है. दिसंबर में त्योहारों और अन्य कारणों से छुट्टियों के चलते 18 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. सरकारी छुट्टियों के अलावा अलग-अलग राज्यों में त्योहार और विशेष दिनों के चलते स्थानीय बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में बैंक कस्टमर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि इन अवकाशों में चेक बुक-पासबुक के काम भी प्रभावित होंगे. इसलिए समय रहते अपने काम निपटा सकते हैं. आपको बताते हैं कि दिसंबर के महीने में कहां-कहां और किस दिन बैंक बंद रहेंगे.
दिसंबर में बैंक अवकाश का ब्यौरा :
भारतीय रिज़र्व बैंक के अनुसार दिसंबर में कुल 11 दिन त्योहारों के चलते सरकारी और क्षेत्रीय छुट्टियां दिसंबर के महीने में होंगी. इनके अलावा 5 रविवार और महीने का दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक अवकाश रहेगा.
- 1 दिसंबर- राज्य स्थापना दिवस की छुट्टी होने कि चलते नागालैंड के साथ साथ अरुणाचल प्रदेश में भी बैंक बंद रहेंगे
- 3 दिसंबर- रविवार का अवकाश होने से बैंक भी बंद रहेंगे
- 4 दिसंबर- संत फ्रांसिस जेवियर पर्व के चलते गोवा राज्य के बैंकों में अवकाश रहेगा
- 9 दिसंबर- दूसरा शनिवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे
- 10 दिसंबर- रविवार का अवकाश होने से बैंक की छुट्टी रहेगी
- 12 दिसंबर- मेघालय के वीर शहीद पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा की स्मृति में प्रतिवर्ष सार्वजनिक अवकाश घोषित है, जिसकी वजह से बैंक भी बंद रहेंगे
- 13 दिसंबर- सिक्किम के पारंपरिक लोसूंग नामसूंग महोत्सव के चलते पूरे राज्य में सरकारी छुट्टी रहेगी बैंकिंग सेवाएं भी इनमें शामिल हैं.
- 14 दिसंबर- दो दिवसीय लोसूंग नामसूंग महोत्सव के चलते इस दिन भी सिक्किम राज्य में बैंक बंद रहने वाले हैं.
- 17 दिसंबर- रविवार का अवकाश होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
ये खबरें भी पढ़ें... |
- 18 दिसंबर- मेघालय के प्रसिद्ध कवि यू सोसो थाम और भाषा में उनके योगदान को याद रखने के लिए उनकी पुण्यतिथि पर सरकारी अवकाश घोषित है.
- 19 दिसंबर- गोवा मुक्ति दिवस के चलते पूरे राज्य में शासकीय अवकाश है बैंक भी इसके दायरे में आते हैं. इसलिए बैंकों में भी छुट्टी रहेगी.
- 23 दिसंबर- चौथा शनिवार होने के चलते बैंक अवकाश रहेगा
- 24 दिसंबर- रविवार की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा
- 25 दिसंबर- क्रिसमस का त्योहार होने के चलते सार्वजनिक अवकाश के तहत देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे.
- 26 दिसंबर- क्रिसमस सेलेब्रेशन के चलते मेघालय, मिजोरम और नागालैंड में बैंक की छुट्टी रहेगी.
- 27 दिसंबर- क्रिसमस सेलेब्रेशन में नागालैंड में बैंक अवकाश रहेगा.
- 30 दिसंबर- मेघालय के शहीद यू किआंग नांगबाह की याद में उनकी पुण्यतिथि पर सार्वजनिक अवकाश घोषित है. इसलिए इस दिन बैंक भी बंद रहेंगे.
- 31 दिसंबर- रविवार को अवकाश के चलते बैंक नहीं खुलेंगे
डिस्क्लेमर- इस लेख में दी गई जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक की और से उपलब्ध डाटा के आधार पर है, इसमें किसी तरह के बदलाव के लिए ईटीवी भारत जिम्मेदार नहीं होगा.