भिंड़। मिहोना थाने के मालखाने से लाखों की शराब गायब होने का मामला सामने आया है. मालखाने के औचक निरीक्षण के दौरान जब्त शराब के आंकलन में भारी कमी पाई गई जिसके बाद मामला सामने आया. मामले में थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक को निलंबित भी कर दिया गया है, साथ ही जांच की जिम्मेदारी एसडीओपी को सौंपी गई है.
इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने चेतावनी दी है कि जांच में जिन अन्य कर्मचारी अधिकारियों की संलिप्तता पाई जाएगी उन्हें भी बख्शा नहीं जाएग.भिंड पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच फिलहाल एसडीओपी को सौंप दी गई है. वहीं आंकलन में पूरा होने पर ये स्पष्ट हो पाएगा कि कितनी शराब गायब हुई है.