ETV Bharat / state

कब्जाधारियों की वजह से उजड़ने की कगार पर गरीबों के आशियाने, प्रशासन के खिलाफ लोगों में गुस्सा - अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई

शासन एक बार फिर कब्जाधारी और अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है. प्रशासन ने शहर के स्थानों को चिन्हित कर दिया है और नोटिस थमा दिए गए हैं.

Administration preparing to take action against encroachers
अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 9:56 PM IST

भिंड । प्रशासन एक बार फिर कब्जाधारी और अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है. प्रशासन ने शहर के स्थानों को चिन्हित कर दिया है और नोटिस थमा दिए गए हैं. इसके साथ ही कार्रवाई के लिए रविवार तक का समय दिया गया है. एंटी माफिया सेल के अधिकारी लगातार उन स्थानों का मुआयना कर रहे हैं,जहां सरकारी जमीन पर कब्जा है या बिना टैक्स भरे जमीन का गलत उपयोग किया जा रहा है.

प्रशासन के खिलाफ लोगों में रोष


वहीं लोगों में प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है. लोगों का कहना है कि सरकार जमीन देती है और नगरपालिका उसे छुड़ाने में लगा है. लोगों का कहना है कि अगर मनमानी करनी है तो पूरे शहर में बुल्डोजर चलवा दे. वहीं चिन्हित किए मकानों में कई प्रकरण न्यायालय में लंबित हैं. ऐसे में कार्रवाई किस आधार पर की जा रही है. पेच नंबर एक के रहवासी का कहना है कि जो जमीन गरीबों के लिए दी गई है. अगर उनके घर भी तोड़ दिए गए तो वे कहां जाएंगे.


मामले को लेकर एसडीएम से बात की गई तो उनका कहना है कि रूटीन और एंटी माफिया सेल कार्रवाई के दौरान जो माफिया सामने आ रहे हैं उन पर चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही पहले से पेंडिंग मामले भी निपटाए जा रहे हैं. पेच नंबर एक कई लोग बिना पट्टे के अनाधिकृत रूप से कब्जा कर रहे हैं. उन्हें नोटिस देकर वैधानिक रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

भिंड । प्रशासन एक बार फिर कब्जाधारी और अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है. प्रशासन ने शहर के स्थानों को चिन्हित कर दिया है और नोटिस थमा दिए गए हैं. इसके साथ ही कार्रवाई के लिए रविवार तक का समय दिया गया है. एंटी माफिया सेल के अधिकारी लगातार उन स्थानों का मुआयना कर रहे हैं,जहां सरकारी जमीन पर कब्जा है या बिना टैक्स भरे जमीन का गलत उपयोग किया जा रहा है.

प्रशासन के खिलाफ लोगों में रोष


वहीं लोगों में प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है. लोगों का कहना है कि सरकार जमीन देती है और नगरपालिका उसे छुड़ाने में लगा है. लोगों का कहना है कि अगर मनमानी करनी है तो पूरे शहर में बुल्डोजर चलवा दे. वहीं चिन्हित किए मकानों में कई प्रकरण न्यायालय में लंबित हैं. ऐसे में कार्रवाई किस आधार पर की जा रही है. पेच नंबर एक के रहवासी का कहना है कि जो जमीन गरीबों के लिए दी गई है. अगर उनके घर भी तोड़ दिए गए तो वे कहां जाएंगे.


मामले को लेकर एसडीएम से बात की गई तो उनका कहना है कि रूटीन और एंटी माफिया सेल कार्रवाई के दौरान जो माफिया सामने आ रहे हैं उन पर चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही पहले से पेंडिंग मामले भी निपटाए जा रहे हैं. पेच नंबर एक कई लोग बिना पट्टे के अनाधिकृत रूप से कब्जा कर रहे हैं. उन्हें नोटिस देकर वैधानिक रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

Intro:भिंड में प्रशासन एक बार फिर कब्जा धारी और अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई का डंडा चलाने की तैयारी में है शहर के स्थान चिन्हित कर दिए गए हैं नोटिस थमा दिए गए हैं और कार्रवाई के लिए रविवार तक का समय दिया गया है एंटी माफिया सेल के अधिकारी लगातार उन स्थानों का मुआयना कर रहे हैं जहां या तो सरकारी जमीन पर कब्जा है यह बिना टैक्स भरे जमीन का गलत उपयोग किया जा रहा है


Body:इसी क्रम में जहां शुक्रवार को शहर के पुराना रेलवे स्टेशन इलाका और अग्रसर चौराहे पर पांच नंबर एक पर प्रस्तावित होकर जो उनकी जमीन पर कब्जा छुड़ाने टीम ने नपती की थी और रविवार तक का समय इन लोगों को दिया था जिन लोगों पर रविवार को कार्यवाही कर तोड़ाई का डर दिखाया जा रहा है आज हम पांच नंबर एक पर पहुंचे और लोगों से बात कि इन लोगों में प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है लोगों का कहना है कि सरकार जमीन देती है और नगरपालिका उसे छुड़ाने में लगा है लोगों का कहना है कि अगर मनमानी कार्यवाही करनी है तो पूरे शहर में बुलडोजर चलवा दे वही चिन्हित किए मकानों में कई घरों में प्रकरण न्यायालय में लंबित हैं ऐसे में कार्रवाई किस आधार पर की जा रही है यह सोचने वाला विषय है बैच नंबर 1 के रहवासी कहते हैं यह जमीन गरीबों के लिए दी गई है यहां सभी गरीब तबके के लोग रहते हैं ऐसे में अगर घर तोड़ दिए गए तो वे कहां जाएंगे

मामले को लेकर जविंडोस जी हम से बात की गई तो उनका कहना है कि इन कार्रवाइयों में दोनों ही तरह की कार्रवाई की जा रही हैं रूटीन और एंटी माफिया सेल कार्रवाई के दौरान जो पकड़ सामने आ रहे हैं उनमें जो माफिया सामने आ रहे हैं उन पर भी चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है साथ ही पहले से पेंडिंग मामले भी निपटाए जा रहे हैं पांच नंबर 1 में होकर जून प्रस्तावित है यहां भी कई लोग बिना पट्टे के अनाधिकृत रूप से कब्जा कर रह रहे हैं उन्हें नोटिस देकर वैधानिक रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा


Conclusion:शुक्रवार को एसडीएम ने कब्जा धारियों को रविवार तक का समय दिया था अब देखने वाली बात होगी कि वाकई रविवार को कब्जाधारियों पर कोई सख्त कार्रवाई होगी यह मामला ठंडे बस्ते में जाएगा क्योंकि कहीं ना कहीं इस पूरे मामले में कब्जा धारियों की वजह से गरीबों के आशियाने भी और झड़ने की कगार पर हैं

121- रहवासी, पेच नम्बर 1
बाइट- इक़बाल मोहम्मद, एसडीएम, भिंड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.