भिंड। एंटी माफिया सेल ने शहर के बीचों-बीच सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाया गयी शराब दुकान और अहाता ध्वस्त कर दिया है. सालों से रसूखदारों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था. कलेक्टर के आदेश पर ये कार्रवाई की गई है.
कांग्रेस नेता संजय भूता के परिवार को परेड चौराहे के पास पेट्रोल पंप के लिए जमीन लीज पर आवंटित की गई थी, लेकिन संजय भूता के परिवारवालों ने वहां पर पेट्रोल पंप नहीं बनाया, लिहाजा लीज खत्म कर दी गई. लीज खत्म होने के बावजूद रसूखदारो ने जमीन पर ढाबा बनाकर कब्जा किए रखा. दो-तीन साल पहले पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के जानने वालों ने जमीन खरीद ली थी और वहां पर शराब दुकान और अहाता बनाया गया था.
जमीन पूरी तरह सरकारी थी, इसलिए इस कब्जे की जमीन की जानकारी एंटी माफिया सेल की तफ्तीश में आई. कलेक्टर के आदेश पर एंटी माफिया की टीम ने नोटिस जारी करने के बाद ये कार्रवाई की है.
एसडीएम और एंटी माफिया सेल के नोडल अधिकारी इकबाल मोहम्मद ने बताया कि कई बार नगर पालिका द्वारा इस कब्जाधारी शराब दुकान यानी राज ग्रुप को जगह खाली करने के लिए नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन कब्जा न छोड़ने पर उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की गई है.